साल के 90 हजार कमाने वाले व्यक्ति को आयकर विभाग ने थमाया 10 करोड़ 61 लाख 83 हजार रुपए का नोटिस

Edited By Ishika Jain, Updated: 16 Apr, 2025 01:27 PM

income tax department issued a notice of rs 10 crore to a person from bundi

जिले के झालीजी का बराना निवासी विष्णु प्रजापत का परिवार इन दिनों भारी सदमे में है। उसे आयकर विभाग से 10 करोड़ 61 लाख 83 हजार रुपए का नोटिस मिला है। मिट्टी के बर्तन बनाकर बामुश्किल से परिवार पालने वाले विष्णु को नोटिस में विभाग ने बताया कि उसके पैन...

बूंदी : जिले के झालीजी का बराना निवासी विष्णु प्रजापत का परिवार इन दिनों भारी सदमे में है। उसे आयकर विभाग से 10 करोड़ 61 लाख 83 हजार रुपए का नोटिस मिला है। मिट्टी के बर्तन बनाकर बामुश्किल से परिवार पालने वाले विष्णु को नोटिस में विभाग ने बताया कि उसके पैन कार्ड से मुंबई में डायमंड और गोल्ड का कारोबार करने वाली कंपनी चलाई जा रही है। इस कंपनी पर करोड़ों की जीएसटी चोरी और आयकर बकाया है। विभाग का नोटिस मिलते ही विष्णु प्रजापत व उसके परिजनों के पैरों तले से जमीन खिसक गई। 

पीड़ित विष्णु ने बताया कि मुंबई में कुछ लोगों ने उसके पैन कार्ड का दुरुपयोग कर फर्जी तरीके से कंपनी बना उससे ठगी की। इस वजह से अब करोड़ों रुपए का टैक्स उसके नाम पर बकाया है। पीड़ित विष्णु बोला कि पूरे साल में 90 हजार रुपए कमाता हूं। करोड़ों की बात दूर, लाख रुपए भी नहीं देखे। दिलचस्प बात है कि विष्णु कभी मुंबई गया ही नहीं, जहां उसके नाम से फर्जी कंपनी चल रही है। कुछ लोगों ने उसके पैन कार्ड का दुरुपयोग कर फर्जी तरीके से कंपनी बना उससे ठगी की। इस वजह से अब करोड़ों रुपए का टैक्स उसके नाम पर बकाया है। पीड़ित विष्णु बोला कि पूरे साल में 90 हजार रुपए कमाता हूं। करोड़ों की बात दूर, लाख रुपए भी नहीं देखे। 

पीड़ित विष्णु ने बताया कि मिट्टी के बर्तन बनाकर परिवार पालता हूं। मुझे आयकर विभाग ने 10 करोड़ से ज्यादा टैक्स बकाया होने का नोटिस दिया है। नोटिस के बाद घर में सभी परेशान हैं, मुझे न्याय मिलना चाहिए। अज्ञात ने उसके आधार और पैन कार्ड का गलत इस्तेमाल कर 19 मार्च 2020 को मिरगांव, मुंबई में भूमिका ट्रेडिंग नाम से कंपनी बनाई। साथ ही एकल स्वामित्व वाली फर्म का जीएसटी रजिस्ट्रेशन भी उसके दस्तावेज से करा लिया। विभाग ने विष्णु से नोटिस का जवाब 31 मार्च 2025 तक मांगा था। इसके बाद एक और नोटिस विभाग ने दिया। विष्णु ने साइबर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है। इसमें दोषियों पर कार्रवाई की मांग की। पुलिस को सभी जरूरी दस्तावेज शिकायत के साथ दिए। साइबर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। 
 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Gujarat Titans

    Delhi Capitals

    Teams will be announced at the toss

    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!