महाराणा मेवाड़ की गद्दी का ऐतिहासिक उत्तराधिकार समारोह, 25 नवंबर को चित्तौड़गढ़ दुर्ग के फतेहप्रकाश पैलेस में होगा आयोजित

Edited By Chandra Prakash, Updated: 20 Nov, 2024 03:30 PM

historical succession ceremony of maharana mewar s throne

मेवाड़ के पूर्व महाराणा महेंद्र सिंह के निधन के उपरांत उनके पुत्र विश्वराज सिंह मेवाड़ का राज परिवार की परंपरा अनुसार मेवाड़ की राजगद्दी पर बैठने का दस्तूर समारोह 25 नवंबर को होगा। यह समारोह मेवाड़ की लंबे समय तक राजधानी रहे चित्तौड़गढ़ दुर्ग पर...

 

दयपुर, 20 नवंबर 2024 । मेवाड़ के पूर्व महाराणा महेंद्र सिंह के निधन के उपरांत उनके पुत्र विश्वराज सिंह मेवाड़ का राज परिवार की परंपरा अनुसार मेवाड़ की राजगद्दी पर बैठने का दस्तूर समारोह 25 नवंबर को होगा। यह समारोह मेवाड़ की लंबे समय तक राजधानी रहे चित्तौड़गढ़ दुर्ग पर स्थित फतेह प्रकाश पैलेस में सुबह 10 बजे से होगा।

हालांकि, दिवंगत पूर्व महाराणा महेन्द्र सिंह का निवास उदयपुर शहर के समोर बाग पैलेस में है, उनका दस्तूर समारोह भी उदयपुर के सिटी पैलेस में माणक चौक में हुआ था, लेकिन उनके निधनोपरांत उनके पुत्र विश्वराज सिंह का दस्तूर मेवाड़ की लम्बे समय तक राजधानी रहे चित्तौड़गढ़ दुर्ग पर रखा जा रहा है। इस आयोजन को न केवल राज परिवार की पूर्व राजव्यवस्था की दृष्टि से, बल्कि लोकतंत्र में नेतृत्व की राजनीति की दृष्टि से भी देखा जा रहा है। 

गौरतलब है कि जिनका दस्तूर होने वाला है, वे नाथद्वारा से विधायक हैं और उनकी पत्नी महिमा कुमारी मेवाड़ राजसमंद सीट से सांसद हैं। ऐसे में कार्यक्रम में बड़ी संख्या में राजनीति के बड़े चेहरे दिखाई देने की पूरी संभावना है।

परंपरागत रीति-रिवाजों के तहत दस्तूर के बाद विश्वराज सिंह राजमहल उदयपुर में धूणी और श्रीएकलिंगनाथ भगवान के मंदिर में दर्शन करेंगे। इस समारोह में वंश परंपरा के अनुसार मेवाड़ व अन्य कई राज परिवारों के सदस्य, पूर्व राजव्यवस्था के ठिकानेदार, राव-उमराव आदि शामिल होंगे।
 

Trending Topics

IPL
Delhi Capitals

Kolkata Knight Riders

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!