गोलियों की गूंज और चार महीने की भागदौड़ का अंत: फायरिंग केस में 5 हजार का इनामी बदमाश की गिरफ्तार

Edited By Raunak Pareek, Updated: 02 Jun, 2025 08:57 PM

hindon firing case golu meena arrested

फरवरी 2025 में दुकान पर महिला को गोली मारने के मामले में ₹5000 के इनामी बदमाश प्रयाश उर्फ गोलू मीणा को करौली पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

करौली जिले की थाना सदर हिंडौन पुलिस ने फायरिंग कर हत्या के प्रयास की साजिश रचने के एक गंभीर मामले में चार माह से फरार चल रहे ₹5000 के इनामी बदमाश प्रयाश उर्फ गोलू मीणा को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है। इस प्रकरण में अभी भी दो अन्य वांछित अपराधी राहुल मीणा और सचिन मीणा फरार हैं, जिन पर 5-5 हजार का इनाम घोषित है और पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है।

एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि यह सनसनीखेज घटना 19 फरवरी, 2025 की शाम को घटित हुई थी, जब कोटरी गांव निवासी रेशम (50 वर्ष) अपनी परचून की दुकान पर बैठी थीं। उसी दौरान रविंद्र उर्फ हिटलर मीणा अपने 2-3 अन्य साथियों के साथ मोटर साइकिल पर आया। उसने आते ही गाली-गलौज कर धमकी दी कि वह इसके बेटे विनोद को जान से खत्म कर देगा। जब रेशम ने इस बात का विरोध किया और अपनी दुकान से हटने लगीं, तो रविंद्र उर्फ हिटलर ने उन्हें जान से मारने की नीयत से पिस्टल से फायर कर दिया। गोली रेशम के बाएं पैर की पिंडली में लगी, जिससे उन्हें गंभीर चोट आई और खून बहने लगा।

       रेशम के चिल्लाने की आवाज सुनकर उनके बेटे विनोद कुमार, तारजन और विजय तुरंत वहां पहुंच गए। उन्हें देखकर रविंद्र उर्फ हिटलर और उसके साथी मोटर साइकिल पर सवार होकर मौके से फरार हो गए। विनोद ने तुरंत अपनी मां को हिंडौन अस्पताल में भर्ती कराया, जहां रेशम ने अपने बयान में बताया कि रविंद्र उर्फ हिटलर मीणा ने पुरानी रंजिश के चलते ही उन पर जानलेवा हमला किया था।

     इस घटना के बाद भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पूर्व में इस मामले के मुख्य आरोपी रविंद्र उर्फ हिटलर को 22 फरवरी को और आरोपी गोर्धवन मीणा को 4 मार्च, 2025 को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया था। शेष वांछित आरोपियों

की तलाश में थाना सदर हिंडौन थानाधिकारी देवेन्द्र कुमार शर्मा के नेतृत्व में गठित विशेष टीम का गठन किया गया. इस टीम ने ने पालपुर, कोटरी, करौली, पीलोदा आगरी, वजीरपुर, गंगापुरसिटी, महुआ, दौसा, जयपुर, कोटा, आगरा, मथुरा, गुजरात सहित विभिन्न स्थानों पर लगातार दबिशें दीं।

     तकनीकी संसाधनों का भी व्यापक उपयोग किया गया। सघन प्रयासों के बाद, पुलिस को बड़ी सफलता मिली जब उन्होंने आरोपी प्रयाश उर्फ गोलू मीणा पुत्र राजेश मीणा (22) निवासी पालनपुर थाना सदर हिंडौन को पालनपुर कोटरी से हिरासत में ले लिया। उसे रविवार 1 जून को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने के बाद 3 जून तक का पुलिस रिमाण्ड पर रखा गया है।

     पुलिस प्रयाश उर्फ गोलू से घटना के संबंध में और अन्य फरार आरोपियों के बारे में गहनता से पूछताछ कर रही है, ताकि उन्हें भी जल्द से जल्द पकड़ा जा सके।

 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!