राजस्थान राइजिंग ग्लोबल इनवेस्टमेंट समिट का उद्घाटन, पीएम मोदी बोले- चुनौतियों से टकराने का नाम राजस्थान है

Edited By Ishika Jain, Updated: 09 Dec, 2024 03:35 PM

highlights of pm modi s speech at rajasthan rising global investment summit

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राजस्थान की राजधानी जयपुर के सीतापुरा स्थित जेईसीसी में तीन दिवसीय राजस्थान राइजिंग ग्लोबल इनवेस्टमेंट समिट का उद्धाटन किया। इस मौके पर पीएम मोदी ने मंच को संबोधित भी किया। पीएम मोदी ने कहा कि राजस्थान की विकास...

जयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राजस्थान की राजधानी जयपुर के सीतापुरा स्थित जेईसीसी में तीन दिवसीय राजस्थान राइजिंग ग्लोबल इनवेस्टमेंट समिट का उद्धाटन किया। इस मौके पर पीएम मोदी ने मंच को संबोधित भी किया। पीएम मोदी ने कहा कि राजस्थान की विकास यात्रा में आज अहम दिन है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने राजस्थान की भाजपा सरकार को शानदार आयोजन के लिए बधाई दी। राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राजस्थान की विकास यात्रा में आज एक और अहम दिन है। देश और दुनिया से बड़ी संख्या में प्रतिनिधि और निवेशक यहां पधारे हैं। यहां उद्योग जगत के भी अनेक साथी मौजूद हैं।

यहां पढ़िए पीएम मोदी के भाषण की 11 बड़ी बातें- 

1- पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, आज दुनिया का हर एक्सपर्ट, हर इन्वेस्टर भारत को लेकर बहुत ही उत्साहित है। रिफॉर्म, परफॉर्म, ट्रांसफॉर्म के मंत्र पर चलते हुए भारत ने जो विकास किया है, वो हर क्षेत्र में नजर आ रहा है।
2- पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, आजादी के बाद, सात दशक में भारत, दुनिया की 11वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन पाया था, जबकि पिछले 10 वर्ष में भारत 11वीं अर्थव्यवस्था से दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना है।
3- पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, बीते 10 साल में भारत ने अपनी अर्थव्यवस्था करीब-करीब डबल की है। बीते 10 साल में भारत का निर्यात भी करीब-करीब डबल हो गया है। 2014 से पहले के दशक की तुलना में बीते दशक में FDI भी दोगुना से अधिक हुआ है।
4- पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, डेमोक्रेसी, डेमोग्राफी, डिजिटल डेटा और डिलीवरी की ताकत क्या होती है, ये भारत की सफलता से पता चलता है। भारत में जैसे डायवर्स देश में लोकतंत्र इतनी सशक्त हो रही है, ये अपने आप में बहुत बड़ी उपलब्धि है।
5- पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, डेमोक्रेटिक रहते हुए मानवता का कल्याण, भारत का मूल चरित्र है। आज भारत की जनता अपने डेमोक्रेटिक हक के माध्यम से भारत में स्थिर सरकार के लिए वोट कर रही है। भारत के इस पुरातन संस्कार को हमारी युवा शक्ति आगे बढ़ा रही है।
6- पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, आने वाले अनेक वर्षों तक भारत, दुनिया के सबसे युवा देशों में रहने वाला है। भारत में युवाओं का सबसे बड़ा पुल होने के साथ ही सबसे बड़ा स्किल्ड युवा वर्ग भी होगा। इसके लिए सरकार एक के बाद एक कई फैसले ले रही है।
7- पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, आजादी के बाद की सरकारों की प्राथमिकता न देश का विकास था और न ही देश की विरासत और इसका नुकसान राजस्थान उठा चुका है। आज हमारी सरकार ‘विकास भी, विरासत भी’ के मंत्र पर चल रही है और इसका बहुत बड़ा लाभ हमारे राजस्थान को हो रहा है।
8- पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, राजस्थान के पास नेचुरल रिसोर्सेस का भंडार है राजस्थान के पास आधुनिक कनेक्टिविटी का नेटवर्क है। एक संपर्क विरासत है। एक बहुत बड़ा लैंडमार्क है। साथ ही बहुत ही समर्पित युवा शक्ति भी है।
9- पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, राजस्थान के सामर्थ्य राज्य को इन्वेस्टमेंट के लिए बहुत ही एटीट्यूड डेस्टिनेशन बनता है। राजस्थान की एक और विशेषता है राजस्थान में सीखने का गुण है अपना समर्थ बढ़ाने का गुण है।
10- पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, राजस्थान दुनिया के उन चुनिंदा स्थानों में से एक है जहां लोग शादी-ब्याह, जीवन के फलों को यादगार बनाने के लिए आना चाहते हैं। राजस्थान में वाइल्डलाइफ टूरिंग का भी काफी बड़ा स्कोप है। रणथंभौर और सरिस्का हो मुकुंदरा हिल्स, केवलादेव ऐसे अनेक स्थान हैं जो वाइल्ड लाइफ को पसंद करने वालों के लिए स्वर्ग है।
11- पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, मैं सभी निवेशकों से आग्रह करूंगा कि राजस्थान के मैन्युफ़ैक्चरिंग पोटेंशियल को भी जरूर एक्सप्लोर करें। राइजिंग राजस्थान की बहुत बड़ी ताकत है। MSME के मामले में राजस्थान, भारत के टॉप फाइव राज्यों में शामिल है। राजस्थान के 27 लाख से ज्यादा छोटे और लघु उद्योग में काम करने वाले 50 लाख से ज्यादा लोग राजस्थान को बदलने का सामर्थ्य रखते हैं।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!