हनुमानगढ़ पुलिस ने हनी ट्रैप में शामिल तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

Edited By Chandra Prakash, Updated: 11 Dec, 2024 08:52 PM

hanumangarh police arrested three accused involved in honey trap

पुलिस ने हनी ट्रैप और ब्लैकमेलिंग के एक बड़े मामले में कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस गिरोह में शामिल एक महिला समेत तीन लोग पीड़ितों को झूठे मामलों में फंसाने और उनसे पैसे ऐंठने की साजिश रचते थे।

 

नुमानगढ़, 11 दिसंबर 2024 । पुलिस ने हनी ट्रैप और ब्लैकमेलिंग के एक बड़े मामले में कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस गिरोह में शामिल एक महिला समेत तीन लोग पीड़ितों को झूठे मामलों में फंसाने और उनसे पैसे ऐंठने की साजिश रचते थे। 

जक्शन पुलिस के अनुसार गांव जडवाली सिखान निवासी जयराम पुत्र बीरबल राम ने 30 अक्टूबर 2024 को थाना हनुमानगढ़ जंक्शन में रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपी उसकी नाबालिग बेटी को नर्स की नौकरी देने का झांसा देकर अपने साथ ले गए। इसके बाद, आरोपियों ने फोन कर पीड़ित से 8 लाख रुपये की मांग की और न देने पर झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी। जांच में पता चला कि आरोपियों ने 1 लाख रुपये पहले ही प्राप्त कर लिए थे और अधिक पैसे ऐंठने की कोशिश कर रहे थे। 

रिपोर्ट दर्ज होने के बाद  पुलिस अधीक्षक अरशद अली के निर्देश पर इंस्पेक्टर मीनाक्षी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। 11 दिसंबर 2024 को पुलिस ने आरोपियों - लालचंद पुत्र दुलाराम, उम्र 39 वर्ष निवासी धोलीपाल, रामलाल (पुत्र डालूराम, उम्र 59 वर्ष), और पूजा पत्नी लालचंद, उम्र 29 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार यह गिरोह लोगों को हनी ट्रैप में फंसाकर पैसे वसूलने का काम करता था। इस गिरोह के अन्य संभावित पीड़ितों और आरोपियों की जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक अरशद अली ने टीम के कार्य की प्रशंसा की और कहा कि इस कार्रवाई से अपराधियों में खौफ और आम जनता में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ेगा।

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!