हनुमान बेनीवाल ने किरोड़ी लाल मीणा को लेकर कह दी ये बड़ी बात, जानने के लिए पढ़िये पूरी खबर

Edited By Chandra Prakash, Updated: 16 Mar, 2025 04:27 PM

hanuman beniwal said this big thing about kirori lal meena

आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल बाड़मेर जाने के दौरान जोधपुर के सर्किट हाउस में कुछ देर के लिए रुके । इस दौरान सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और होली की शुभकामनाएं दी । वहीं इस दौरान मीडिया से बात करते हुए आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल...

जोधपुर, 16 मार्च 2025 । आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल बाड़मेर जाने के दौरान जोधपुर के सर्किट हाउस में कुछ देर के लिए रुके । इस दौरान सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और होली की शुभकामनाएं दी । वहीं इस दौरान मीडिया से बात करते हुए आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने कहा कि इतिहास में पहली बार हुआ कि राजस्थान पुलिस के जवानों ने होली नहीं खेली । होली जैसे पावन पर्व पर उन्होंने यह मैसेज दिया कि पुलिस भी हड़ताल कर सकती है । वहीं दूसरी और अधिकारियों ने होली खेली मैं तो यह मानता हूं कि अधिकारियों को अपने जवानों के साथ रखना चाहिए था । उनको भी होली नहीं खेलने चाहिए थी क्योंकि वह एक ही परिवार के लोग हैं । 

वहीं उन्होंने कहा कि मैं राजस्थान के लोगों को जगाने का काम कर रहा हूं । क्या पता राजस्थान के लोगों का जमीर जाग जाए और राजस्थान के हित के लिए वह लड़ाई लड़े । उन्होंने कहा कि मैं नौजवानों को लेकर लगातार संघर्ष करता रहा हूं और मीडिया का सपोर्ट होता है । तो निश्चित रूप से वह आगे बढ़ता है । केजरीवाल भी मीडिया के सपोर्ट से ही सीएम बने थे । मेरे साथ जो युवा है वह अपने पैसों से तेल भरवा कर अपने नेता के साथ चलते हैं ।

वहीं उन्होंने एक बार फिर आरपीएससी को भंग करने को लेकर कहा कि यह वही पार्टी है जिन्होंने आने से पहले कहा था कि हम पहली कैबिनेट की बैठक में आरपीएससी को भंग कर देंगे लेकिन अभी तक आरपीएससी भंग नहीं कर पाए । मैं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से पूछना चाहता हूं कि आप बताएं और जो जो वादे सरकार ने किए हैं उन वादों को पूरा करें । कब पूरा करेंगे मैं यह पूछना चाहता हूं ?

मैं तो यह कहना चाहता हूं कि 2018 से लेकर अब तक जितने भी भर्ती हुई है जितने भी पेपर लीक हुए हैं उन सब की जांच होनी चाहिए । आपने देखा होगा कि कई लोग भर्तीयो के मामले में पकड़े जा रहे हैं । उसके बावजूद भी भर्ती रद्द नहीं हो रही है । यह बड़ी बात है मैं कोर्ट से भी अपील करना चाहता हूं कि जो फर्जीवाडा हो रहे हैं उन पर रोक लगे। मैं इसको लेकर के लोकसभा में भी मुद्दा उठाऊंगा । और si भर्ती को रद्द करवाने का पूरा प्रयास करूंगा । 

वहीं उन्होंने कांग्रेस पर भी तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस सिर्फ टाइम पास कर रही है 7 दिन के लिए दादी नानी के नाम पर विधानसभा ठप रखा और बाद में झुक झुक कर माफी मांगी जो कहते थे की माफी नहीं मांगेंगे उसके बावजूद भी झुक कर माफी मांगी गी ।

वहीं उन्होंने कहा कि इस बार ऐसा लग रहा है कि राजस्थान में सरकार नाम का कोई चीज नहीं है मैं तो यह मानता हूं कि लोग वसुंधरा के समय कहते थे कि पॊपा बाई का राज था लेकिन असली पोपा बाई का राज तो अब आया है । यह उसे पोपा बाई के राज से 19 नहीं 21 है । मैं तो चाहता हूं कि राजस्थान में  कानून का राज रहे । वहीं उन्होंने कहा कि अभी हाल कुछ देर पहले मुस्लिम परिवार मेरे से मिला एक गलत इंजेक्शन की वजह से मन की मौत हो गई क्या डॉक्टर को लाइसेंस दे दिया क्या किसी को करने का और कानूनी कार्रवाई नहीं हो रही है यह कहां का न्याय है अगर जो गलत करेगा वह गिरफ्तार होगा चाहे डॉक्टर ही क्यों ना हो ।

वही उन्होंने कहा कि जो लोग घर बना रहे हैं उनको बजरी में छूट मिलनी चाहिए रिहायत मिलनी चाहिए लेकिन मंत्री को इस तरह अवैध समर्थन नहीं करना चाहिए पर्दे के पीछे तो सारे ही नेता अपने कार्यकर्ताओं की मदद करते हैं लेकिन खुलेआम इस तरह से बयां नहीं देना चाहिए ।

वही किरोड़ी लाल मीणा को लेकर उन्होंने कहा कि मैं डा. साहब को कहा था कि आप बीजेपी में मत जाओ क्योंकि किरोड़ी लाल मीणा एक ऐसे नेता है जो लड़े बिना नहीं रह सकते उनको कितना भी बड़ा विभाग दे दे फिर भी वह लड़ेंगे यहां तक की मुख्यमंत्री बना देंगे उसके बावजूद भी वह लड़ेंगे जरूर ।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Lucknow Super Giants

    Royal Challengers Bengaluru

    Teams will be announced at the toss

    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!