राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर गटकी गोली, होंगे कृमि मुक्त

Edited By Chandra Prakash, Updated: 10 Aug, 2024 07:44 PM

gutki tablet on national deworming day you will be free from worms

जिले में 10 अगस्त से राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा आयोजित किया जा रहा है। इसके अन्तर्गत सभी राजकीय, निजी स्कूलों, मदरसों, महाविद्यालयों एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों में अध्ययनरत 1-19 वर्ष...

चित्तौड़गढ़,10 अगस्त 2024 । जिले में 10 अगस्त से राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा आयोजित किया जा रहा है। इसके अन्तर्गत सभी राजकीय, निजी स्कूलों, मदरसों, महाविद्यालयों एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों में अध्ययनरत 1-19 वर्ष तक के बच्चों को कृमि नाशक एल्बेंडाजोल की गोली खिलायी जाएगी। जो बच्चे 10 अगस्त 24 को दवाई खाने से छूट जाएंगे उन्हें 17 अगस्त को मॉप अप दिवस पर एल्बेंडाजोल की गोली खिलायी जाएगी ।
  
मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ताराचन्द गुप्ता ने गांधीनगर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर अभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि पेट में पडने वाले कीडे (कृमि) को उक्त गोली के द्वारा नष्ट किया जा सकता है। पेट में कृमि होने से बच्चा अत्यधिक कमजोरी महसूस करता है, जल्दी थकान, कम खाना, पीना आदि लक्षण ग्रस्त हो कर बीमार रहने लगता है। उन्होंने बताया कि अभियान के गुणवत्तापूर्वक क्रियान्वयन के लिए खण्ड स्तर पर बीसीमएओ व जिला स्तर से जिला स्तरीय अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अन्तर्गत 1-5 वर्ष के बच्चों और विद्यालय नहीं जाने वाले 6-19 वर्ष तक के बच्चों को आंगनबाड़ी केन्द्रों पर गोली खिलाई जाएगी। सीएमएचओ डॉ. ताराचन्द गुप्ता ने बताया कि इस अभियान में महाविद्यालयों में अध्ययनरत 19 वर्ष तक के बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली कॉलेज शिक्षकों द्वारा खिलाई जाएगी। इस अभियान में जागरूकता लाने के लिए आशा सहयोगिनी घर-घर जाकर बच्चों के परिजनों को दवा खिलाने के लिये प्रेरित करेंगी। साथ ही शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग का भी सहयोग लिया जाएगा और लोगों में जागरूकता फैलायी जाएगी। इस अभियान में ज्यादा से ज्यादा 01 से 19 वर्ष तक के बच्चों को एलबेन्डाजोल की गोली खिलाने के पूर्ण प्रबन्ध किए जा रहे हैं, ताकि सभी बच्चों को कृमि से मुक्त किया जा सकें।

बच्चों के लिए हानिकारक है कृमि
डॉ. देवीलाल धाकड़ अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (प.क.) ने बताया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन दिनांक 10 अगस्त यानि शुक्रवार से स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के साझा प्रयासों से कार्यक्रम मनाया जाएगा । एवं 17 अगस्त को मॉप अप राउंड आयोजित किया जाएगा, जिसमें छूटे हुए बच्चों को एलबेन्डाजोल की गोली खिलाई जाएगी। इसके तहत जिले के आंगनबाड़ी केन्द्रों में और शिक्षण संस्थाओं, तकनीकी संस्थाओं पर एक से उन्नीस वर्ष तक के बच्चों एवं किशोर, किशोरियों को कृमि नाशक एलबेन्डाजोल की गोली खिलाई जाएगी।
 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!