Edited By Chandra Prakash, Updated: 28 Aug, 2024 08:04 PM
राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े ने बुधवार को बीकानेर जिला मुख्यालय से लगभग 180 किलोमीटर दूर भारत-पाक अंतराष्ट्रीय सीमा पर स्थित सीमा सुरक्षा बल की सांचू पोस्ट का निरीक्षण किया। राज्यपाल ने यहां बीएसएफ के जवानों से मिलकर उनकी हौसला अफजाई की। जवानों से...
बीकानेर,28 अगस्त 2024 । राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े ने बुधवार को बीकानेर जिला मुख्यालय से लगभग 180 किलोमीटर दूर भारत-पाक अंतराष्ट्रीय सीमा पर स्थित सीमा सुरक्षा बल की सांचू पोस्ट का निरीक्षण किया। राज्यपाल ने यहां बीएसएफ के जवानों से मिलकर उनकी हौसला अफजाई की। जवानों से संवाद करते हुए राज्यपाल ने कहा कि बीएसएफ के जवान सीमा प्रहरी के रूप में देश की सेवा कर रहे हैं। इनके बीच उपस्थित होना गर्व का विषय है।
राज्यपाल ने विभिन्न राज्यों के जवानों से की बातचीत
उन्होंने कहा कि जवानों के राष्ट्र के प्रति प्रेम और देश की सीमाओं पर मुस्तैदी से तैनात रहने के हौसले को प्रणाम करता हूं। उन्होंने सांचू चौकी को सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण बताया और कहा कि यहां तैनात सैनिक, राष्ट्र की धरोहर हैं । ये जवान विपरीत परिस्थितियों में देश की आंतरिक और बाहरी सीमाओं की सुरक्षा करते हैं, जिसकी बदौलत आम आदमी चैन की नींद सो पाते हैं। उन्होंने यहां तैनात विभिन्न राज्यों के जवानों से बातचीत की और उन्हें फल भेंट किए।
आंतरिक सुरक्षा से जुड़े प्रत्येक बिंदु पर नजर रखे- राज्यपाल
राज्यपाल ने यहां आंतरिक सुरक्षा संबंधी बैठक ली। उन्होंने कहा कि पुलिस, बीएसएफ, सेना और सीआईडी सहित सभी सुरक्षा एजेंसियां पूर्ण सतर्कता से कार्य करें और आंतरिक सुरक्षा से जुड़े प्रत्येक बिंदु पर नजर रखें। उन्होंने सीमांत क्षेत्र में अवैध खनन पर प्रभावी अंकुश लगाने, मादक पदार्थों की तस्करी रोकने और सीमांत क्षेत्र में आसूचना तंत्र को और अधिक मजबूत करने के निर्देश दिए।
सीमांत क्षेत्र के लोगों को मिले सभी आधारभूत सुविधाएं- राज्यपाल
राज्यपाल ने कहा कि सीमांत क्षेत्र में रहने वाले लोगों को सभी आधारभूत सुविधाएं मिले । इसके लिए प्रशासनिक अधिकारी पूर्ण गंभीरता रखे। राज्यपाल ने कहा कि यहां रहने वाले लोगों को केंद्र और राज्य प्रवर्तित योजनाओं का लाभ दिया जाए और प्रत्येक पात्र व्यक्ति को मतदान का अधिकार भी मिले। उन्होंने कहा कि सीमांत क्षेत्र में रहने वाले लोगों के मन में देश के प्रति सम्मान के भाव जगाएं, साथ ही नागरिकों में सेना के प्रति भी आदर भाव हो।
राज्यपाल ने किया सीमांत क्षेत्र का अवलोकन
इससे पहले राज्यपाल ने सांचू चौकी में सांचू माता मंदिर के दर्शन किए। पर्यटन की दृष्टि से यहां विकसित किए गए म्यूजियम का अवलोकन किया। आमजन के अवलोकनार्थ रखे गए हथियार और विभिन्न तस्वीरों को देखा और कहा कि आमजन तक सीमा सुरक्षा बल के स्वर्णिम इतिहास और गौरवमयी वर्तमान को पहुंचाने की दृष्टि से यह म्यूजियम बेहद उपयोगी है।
राज्यपाल ने बीएसएफ के इतिहास से जुड़ी लघु फिल्म देखी
उन्होंने यहां ऑडियो विजुअल हॉल में बीएसएफ के इतिहास और उपलब्धियों से जुड़ी लघु फिल्म देखी और केंद्रीय पुलिस कल्याण भंडार का अवलोकन किया। इस दौरान सीमाजन कल्याण समिति के पदाधिकारियों ने राज्यपाल का अभिनंदन किया। राज्यपाल ने समिति द्वारा किए जा रहे कार्यों को सराहा। राज्यपाल बागड़े ने सीमांत क्षेत्र का दौरा किया तथा शांति एवं सुरक्षा प्रबंधन को देखा। इस दौरान बीएसएफ के आईजी एम.एल. गर्ग, संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी, महानिरीक्षक पुलिस ओमप्रकाश, जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि और पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे।