तिरंगामय हुई स्वर्णनगरी, हर घर तिरंगा रैली का हुआ आयोजन

Edited By Chandra Prakash, Updated: 11 Aug, 2024 06:23 PM

golden city was filled with tricolour every house tricolour rally was organised

जिला प्रशासन व नगर परिषद के संयुक्त तत्वावधान में घर-घर तिरंगा कार्यक्रमों की कड़ी में रविवार को पवित्र गड़ीसर सरोवर से हर घर तिरंगा रैली का शानदार आयोजन हुआ। तिरंगा रैली को विधायक छोटूसिंह भाटी, जिला कलेक्टर प्रताप सिंह व जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर...

जैसलमेर, 11 अगस्त 2024 । जिला प्रशासन व नगर परिषद के संयुक्त तत्वावधान में घर-घर तिरंगा कार्यक्रमों की कड़ी में रविवार को पवित्र गड़ीसर सरोवर से हर घर तिरंगा रैली का शानदार आयोजन हुआ। तिरंगा रैली को विधायक छोटूसिंह भाटी, जिला कलेक्टर प्रताप सिंह व जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान जैसलमेर विधायक भाटी, जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने अगवानी की और सभी लोगों का हौसला अफजाई किया । वहीं तिरंगा रैली का समापन हनुमान चौराहा पर हुआ। जिला कलेक्टर प्रताप सिंह ने सभी संभागों को हर घर तिरंगा लहराने की शपथ दिलाई। जैसलमेर विधायक भाटी व जिला कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षक ने सीमा सुरक्षा बल के जवानों के साथ ही एयरफोर्स के जांबाज एवं अन्य संभागों का परिचय प्राप्त किया व रैली में भाग लेने पर बधाई दी। सीमा सुरक्षा बल के साथ ही अन्य संभागियों ने हाथों में तिरंगा लिए हुए पूरे मार्ग को देशभक्ति के गीतों से गुंजायमान सा कर दिया और पूरे वातावरण को राष्ट्रभक्ति से ओत प्रोत सा बना दिया ।

राष्ट्रीय पर्व पर हर घर तिरंगा फहराने का दिया संदेश 
रैली के दौरान जैसलमेर विधायक भाटी व जिला कलेक्टर ने सभी संभागियों को 15 अगस्त(स्वतंत्रता दिवस) पर हर घर तिरंगा फहराने का संदेश दिया और इसको उत्सव के रूप में मनाने का आह्वान किया। तिरंगा वाहन रैली में सीमा सुरक्षा बल के बांके जवान मोटर बाइक पर तिरंगा लहराते हुए उत्साह के साथ भाग लिया । वहीं वाहनों पर बैठकर अपने हाथों में तिरंगा लिए हुए सभी संभागियों ने इस रैली के चार चांद लगा दिए। राष्ट्रभक्ति से ओत प्रोत यह रैली गड़ीसर चौराहा से रवाना होकर नगर परिषद ,नीरज बस स्टैंड चौराहा होती हुई हनुमान चौराहा पहुंची। रैली का समापन भारत माता की जय घोष के साथ हुआ ।
 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!