पर्यटकों से गुलजार हुई स्वर्णनगरी, यातायात पुलिस ने संभाला मोर्चा

Edited By Chandra Prakash, Updated: 06 Nov, 2024 03:48 PM

golden city is bustling with tourists traffic police takes charge

स्वर्णनगरी जैसलमेर इन दिनों पर्यटकों से गुलजार हो गई है। पर्यटन स्थल हो या बाजार हर जगह इतनी भीड़ है कि पांव रखने की जगह नहीं है। दीपावली की लक्ष्मी पूजा के बाद ही गुजराती पर्यटक जैसलमेर का रुख कर देते है, जो कि करीब 10 दिनों इनका जमावड़ा रहता है।...

 

जैसलमेर, 6 नवंबर 2024 । स्वर्णनगरी जैसलमेर इन दिनों पर्यटकों से गुलजार हो गई है। पर्यटन स्थल हो या बाजार हर जगह इतनी भीड़ है कि पांव रखने की जगह नहीं है। दीपावली की लक्ष्मी पूजा के बाद ही गुजराती पर्यटक जैसलमेर का रुख कर देते है, जो कि करीब 10 दिनों इनका जमावड़ा रहता है। ट्रेन व फ्लाइट की सुविधाओं में कटौती के बाद अब गुजरात, महाराष्ट्र व अन्य प्रदेशों से आने वाले पर्यटक अब निजी वाहनों से जैसलमेर आ रहे है। 

PunjabKesari

हजारों गाड़ियां पहुंच रही जैसलमेर 
इन दिनों रोजाना हजारों की संख्या में गाड़ियां जैसलमेर पहुंच रही है। गाड़ियों को पार्क करने की जगह भी नहीं मिल रही है। यातायात व्यवस्था सुदृढ़ रहे इसके लिए यातायात पुलिस ने पूरी तरह से मोर्चा संभाल रखा है। हर चौक चौराहे पर बैरिकेडिंग लगाकर वहां पर पुलिसकर्मी तैनात कर रखा है। 

PunjabKesari

यातायात के पुख्ता इंतजाम 
यातायात व्यवस्था बिगड़े नहीं इसके लिए गड़ीसर सर्किल, किला रोड व नीरज होटल सर्किल पर बैरिकेडिंग करके वन वे कर दिया है। इसके अलावा सभी पर्यटन स्थलों पर यातायात कर्मी तैनात किए गए हैं जो पर्यटकों की गाड़ियों को सही तरीके से पार्क करवा रहे है। पर्यटक रास्ता नहीं भटके तथा किसी भी तरह की ठगी का शिकार नहीं बने इसके लिए सभी मुख्य चौराहों पर तैनात यातायात कर्मी पर्यटकों की गाड़ियों को रुकवाकर उन्हें मार्गदर्शन देते नजर आ रहे है। 

PunjabKesari

मुख्य मार्गों पर बैरिकेडिंग लगाकर किया वन वे 
यातायात पुलिस प्रभारी निश्चल केवलिया ने बताया कि इन दिनों पर्यटन सीजन परवान पर है। रोजाना हजारों की संख्या में गाड़ियां जैसलमेर पहुंच रही है। यातायात व्यवस्था ना बिगड़े इसे लेकर पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के निर्देशन में सभी पर्यटन स्थलों के मुख्य मार्गों पर बैरिकेडिंग लगाकर वन वे कर दिया है। इसके अलावा सभी पर्यटन स्थलों पर यातायात कर्मी तैनात है जिससे यातायात व्यवस्था सुचारू रहे तथा पर्यटकों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!