Edited By Chandra Prakash, Updated: 06 Nov, 2024 03:48 PM
स्वर्णनगरी जैसलमेर इन दिनों पर्यटकों से गुलजार हो गई है। पर्यटन स्थल हो या बाजार हर जगह इतनी भीड़ है कि पांव रखने की जगह नहीं है। दीपावली की लक्ष्मी पूजा के बाद ही गुजराती पर्यटक जैसलमेर का रुख कर देते है, जो कि करीब 10 दिनों इनका जमावड़ा रहता है।...
जैसलमेर, 6 नवंबर 2024 । स्वर्णनगरी जैसलमेर इन दिनों पर्यटकों से गुलजार हो गई है। पर्यटन स्थल हो या बाजार हर जगह इतनी भीड़ है कि पांव रखने की जगह नहीं है। दीपावली की लक्ष्मी पूजा के बाद ही गुजराती पर्यटक जैसलमेर का रुख कर देते है, जो कि करीब 10 दिनों इनका जमावड़ा रहता है। ट्रेन व फ्लाइट की सुविधाओं में कटौती के बाद अब गुजरात, महाराष्ट्र व अन्य प्रदेशों से आने वाले पर्यटक अब निजी वाहनों से जैसलमेर आ रहे है।
हजारों गाड़ियां पहुंच रही जैसलमेर
इन दिनों रोजाना हजारों की संख्या में गाड़ियां जैसलमेर पहुंच रही है। गाड़ियों को पार्क करने की जगह भी नहीं मिल रही है। यातायात व्यवस्था सुदृढ़ रहे इसके लिए यातायात पुलिस ने पूरी तरह से मोर्चा संभाल रखा है। हर चौक चौराहे पर बैरिकेडिंग लगाकर वहां पर पुलिसकर्मी तैनात कर रखा है।
यातायात के पुख्ता इंतजाम
यातायात व्यवस्था बिगड़े नहीं इसके लिए गड़ीसर सर्किल, किला रोड व नीरज होटल सर्किल पर बैरिकेडिंग करके वन वे कर दिया है। इसके अलावा सभी पर्यटन स्थलों पर यातायात कर्मी तैनात किए गए हैं जो पर्यटकों की गाड़ियों को सही तरीके से पार्क करवा रहे है। पर्यटक रास्ता नहीं भटके तथा किसी भी तरह की ठगी का शिकार नहीं बने इसके लिए सभी मुख्य चौराहों पर तैनात यातायात कर्मी पर्यटकों की गाड़ियों को रुकवाकर उन्हें मार्गदर्शन देते नजर आ रहे है।
मुख्य मार्गों पर बैरिकेडिंग लगाकर किया वन वे
यातायात पुलिस प्रभारी निश्चल केवलिया ने बताया कि इन दिनों पर्यटन सीजन परवान पर है। रोजाना हजारों की संख्या में गाड़ियां जैसलमेर पहुंच रही है। यातायात व्यवस्था ना बिगड़े इसे लेकर पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के निर्देशन में सभी पर्यटन स्थलों के मुख्य मार्गों पर बैरिकेडिंग लगाकर वन वे कर दिया है। इसके अलावा सभी पर्यटन स्थलों पर यातायात कर्मी तैनात है जिससे यातायात व्यवस्था सुचारू रहे तथा पर्यटकों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।