Edited By Chandra Prakash, Updated: 22 Nov, 2024 07:17 PM
गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म गुरुवार को डीग जिले के नगर व कामां के दौरे पर रहे। उन्होंने पूरे विधान के साथ विशेष पूजा अर्चना कर बाल भारती उच्च माध्यमिक विद्यालय नगर के नए भवन का लोकार्पण किया। भवन के लोकार्पण के दौरान रामायण का भी पाठ हुआ। डीग...
डीग, 22 नवंबर 2024। गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म गुरुवार को डीग जिले के नगर व कामां के दौरे पर रहे। उन्होंने पूरे विधान के साथ विशेष पूजा अर्चना कर बाल भारती उच्च माध्यमिक विद्यालय नगर के नए भवन का लोकार्पण किया। भवन के लोकार्पण के दौरान रामायण का भी पाठ हुआ। डीग जिले में कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और लोकार्पण गृह राज्य मंत्री द्वारा किया जा रहा है। राज्य सरकार बजट 2024-25 में अंकित एक-एक कार्यों को पूर्ण कर आमजन को खुशियों की सौगात देने की कवायद में जुट गई है।
डीग वासियों के लिए नए विद्यालय की सौगात
शिक्षा के क्षेत्र में नया आयाम लिखते हुए नगर में एक नवनिर्मित भवन के रूप में नई सौगात दी है। इस दौरान गृह राज्य मंत्री ने विद्यालय का दौरा किया और मौजूद छात्र-छात्राओं से बातचीत की । उन्होंने विद्यालय में दी जा रही उच्च स्तरीय शिक्षा की प्रशंसा की और कहा कि भजनलाल सरकार ने बच्चों की शिक्षा को प्राथमिकता पर रखा है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मार्गदर्शन में सरकार लगातार शिक्षा को पहली प्राथमिकता पर रखती है।
नगर की जनता को मिला बड़ा तोहफा
इसके पश्चात बेढ़म ने नगर पंचायत समिति का जीर्णोद्धार किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से बातचीत की और उनकी समस्याओं को सुना। गृह राज्य मंत्री ने कहा कि पंचायत समिति के जीर्णोद्धार होने से आमजन को आवश्यक कार्यों को करवाने वे सुविधा मिलेगी। साफ सफाई होने से स्वच्छ भारत मिशन को भी बढ़ावा मिलेगा साथ ही जन स्वास्थ्य परिणामों को बेहतर बनाने में भी इसकी महत्वपूर्ण भूमिका है। गृह राज्य मंत्री ने लोगों को प्लास्टिक के उपयोग के हानियों के बारे में जागरूकता पैदा करने और उनके समुदायों में कचरा विभाजन के अभ्यास के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने सभी को स्वच्छता को एक आदत बनाने का आग्रह किया और उन्हें अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ रखने का प्रतिज्ञा करने में अग्रसर किया, यह बल देते हुए कि स्वच्छता एक सामूहिक, जीवनभर की जिम्मेदारी है।