गृह राज्य मंत्री ने बाल भारती उच्च माध्यमिक विद्यालय नगर के नए भवन का किया लोकार्पण

Edited By Chandra Prakash, Updated: 22 Nov, 2024 07:17 PM

gift of new school for the residents of deeg

गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म गुरुवार को डीग जिले के नगर व कामां के दौरे पर रहे। उन्होंने पूरे विधान के साथ विशेष पूजा अर्चना कर बाल भारती उच्च माध्यमिक विद्यालय नगर के नए भवन का लोकार्पण किया। भवन के लोकार्पण के दौरान रामायण का भी पाठ हुआ। डीग...

 

डीग, 22 नवंबर 2024। गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म गुरुवार को डीग जिले के नगर व कामां के दौरे पर रहे। उन्होंने पूरे विधान के साथ विशेष पूजा अर्चना कर बाल भारती उच्च माध्यमिक विद्यालय नगर के नए भवन का लोकार्पण किया। भवन के लोकार्पण के दौरान रामायण का भी पाठ हुआ। डीग जिले में कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और लोकार्पण गृह राज्य मंत्री द्वारा किया जा रहा है। राज्य सरकार बजट 2024-25 में अंकित एक-एक कार्यों को पूर्ण कर आमजन को खुशियों की सौगात देने की कवायद में जुट गई है। 

 

PunjabKesari

 

डीग वासियों के लिए नए विद्यालय की सौगात 

शिक्षा के क्षेत्र में नया आयाम लिखते हुए नगर में एक नवनिर्मित भवन के रूप में नई सौगात दी है। इस दौरान गृह राज्य मंत्री ने विद्यालय का दौरा किया और मौजूद छात्र-छात्राओं से बातचीत की । उन्होंने विद्यालय में दी जा रही उच्च स्तरीय शिक्षा की प्रशंसा की और कहा कि भजनलाल सरकार ने बच्चों की शिक्षा को प्राथमिकता पर रखा है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मार्गदर्शन में सरकार लगातार शिक्षा को पहली प्राथमिकता पर रखती है।

 

PunjabKesari

 

नगर की जनता को मिला बड़ा तोहफा 

इसके पश्चात बेढ़म ने नगर पंचायत समिति का जीर्णोद्धार किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से बातचीत की और उनकी समस्याओं को सुना। गृह राज्य मंत्री ने कहा कि पंचायत समिति के जीर्णोद्धार होने से आमजन को आवश्यक कार्यों को करवाने वे सुविधा मिलेगी। साफ सफाई होने से स्वच्छ भारत मिशन को भी बढ़ावा मिलेगा साथ ही जन स्वास्थ्य परिणामों को बेहतर बनाने में भी इसकी महत्वपूर्ण भूमिका है। गृह राज्य मंत्री ने लोगों को प्लास्टिक के उपयोग के हानियों के बारे में जागरूकता पैदा करने और उनके समुदायों में कचरा विभाजन के अभ्यास के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने सभी को स्वच्छता को एक आदत बनाने का आग्रह किया और उन्हें अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ रखने का प्रतिज्ञा करने में अग्रसर किया, यह बल देते हुए कि स्वच्छता एक सामूहिक, जीवनभर की जिम्मेदारी है।

 

PunjabKesari

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!