दूल्हे के लिए बनी 14.50 लाख की माला हथियार दिखाकर लूटी !

Edited By Rahul yadav, Updated: 04 Jun, 2025 04:30 PM

garland worth rs14 50 lakhs made for the groom was looted at gunpoint

राजस्थान के अलवर जिले के भिवाड़ी क्षेत्र से एक बड़ी लूट की घटना सामने आई है। चोपानकी थाना क्षेत्र के चूहड़पुर गांव में एक शादी समारोह के दौरान 14 लाख 50 हजार रुपये की नोटों की माला लूट ली गई। यह मामला 1 जून का है, जब चूहड़पुर गांव में आमिर नामक...

अलवर के भिवाड़ी में शादी समारोह के बाद 14.50 लाख की नोटों की माला लूटी, बदमाशों ने बाइक सवार को मारी टक्कर

राजस्थान के अलवर जिले के भिवाड़ी क्षेत्र से एक बड़ी लूट की घटना सामने आई है। चोपानकी थाना क्षेत्र के चूहड़पुर गांव में एक शादी समारोह के दौरान 14 लाख 50 हजार रुपये की नोटों की माला लूट ली गई।

शादी में आई थी नोटों की भारी-भरकम माला

यह मामला 1 जून का है, जब चूहड़पुर गांव में आमिर नामक व्यक्ति की शादी हो रही थी। आमिर किशनगढ़बास का रहने वाला है। शादी में उसके एक रिश्तेदार ने हरियाणा से किराए पर लाई गई 14.5 लाख रुपये की माला पहनाई थी, जिसमें 500-500 रुपये के करीब 3 हजार नोट जड़े थे।

लौटते वक्त बदमाशों ने किया हमला

शादी के बाद जब माला का मालिक उसे वापस लेकर हरियाणा लौट रहा था, तभी रास्ते में बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। जानकारी के मुताबिक, बदमाश क्रेटा गाड़ी से आए और माला लेकर जा रहे बाइक सवार को टक्कर मार दी। इसके बाद उन्होंने हथियारों की नोक पर माला लूट ली।

घायल हुआ पीड़ित, पुलिस जांच में जुटी

इस हमले में माला लाने वाले व्यक्ति को सिर में गंभीर चोटें आई हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया।

भिवाड़ी डीएसपी कैलाश चौधरी ने बताया कि पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराई है और उसके बयानों के आधार पर तफ्तीश शुरू कर दी गई है। डीएसपी के अनुसार, पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और जल्द ही लूट के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

शादी में माला किराए पर लाने का चलन

इस घटना ने एक बार फिर शादी समारोहों में नोटों की माला किराए पर लाने की परंपरा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब देखना होगा कि पुलिस इस हाई-प्रोफाइल लूट का कितना जल्दी और सटीक खुलासा करती है।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!