गांधी जयन्ती व लाल बहादुर शास्त्री जयन्ती समारोह पूर्वक मनाया गया।

Edited By Afjal Khan, Updated: 02 Oct, 2023 04:02 PM

gandhi jayanti and lal bahadur shastri jayanti were celebrated ceremoniously

कुचामन मुख्यालय स्थित विद्यालय श्री सन्मति दिगम्बर जैन विद्यापीठ संस्थान मे गांधी जयन्ती व लाल बहादुर शास्त्री जयन्ती समारोह पूर्वक मनाई गई।वरिष्ठ अध्यापक मोहन मिश्रा ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रधानाध्यापक श्री विजय सिंह ने महात्मा गांधी व...

कुचामन मुख्यालय स्थित विद्यालय श्री सन्मति दिगम्बर जैन विद्यापीठ संस्थान मे गांधी जयन्ती व लाल बहादुर शास्त्री जयन्ती समारोह पूर्वक मनाई गई।वरिष्ठ अध्यापक मोहन मिश्रा ने बताया कि  कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रधानाध्यापक श्री विजय सिंह ने महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माला पहना कर किया।इसके बाद प्रातः 8.30 बजे प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया जिसमे निहारिका एण्ड पार्टी ने दे दी हमे आजादी बिना खडग बिना ढाल साबरमती के सन्त तूने कर दिया कमाल सस्वर सुनाया । एकता एण्ड पार्टी ने वैष्णव जन तो तैने कहिए जो पीर पराई जानै रे गीत सुनाया । राधिका एण्ड पार्टी ने ऐनक पहने लाठी पकडे  गीत सस्वर सुनाया। कोमल एण्ड पार्टी ने धर्म वो ही एक सच्चा जगत को प्यार देवे हम सुनाया इन  गीतो को विद्यालय के सभी बच्चे साथ साथ दोहराते रहे । गांधीजी के जीवन पर एक प्रश्नोतरी रखी गई ।इस अवसर पर जैन समाज द्वारा सभी बच्चो को मिठाई वितरित की गई।इसके बाद वर्तमान समय मे गांधी दर्शन की प्रासंगिकता विषय पर एक निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस निबन्ध प्रतियोगिता मे 80  बच्चो ने भाग लिया जिसमें प्रथम स्थान पर खुशी तथा द्वितीय स्थान पर निहारिका सिंह व कोमल सैन रही ।इसके बाद कविता पाठ मे,कोमल,परी ,पूजा, यशस्वी, मिताली, देवांशु, विश्वजीत , एलिना , रितिका आदि बच्चो ने गांधीजी पर कविताए सस्वर सुनाई । कंचन, अलवीरा, सुहाना  ने गांधी जी के जीवन पर भाषण सुनाया।प्रधानाध्यापक श्री विजय सिंह ने सभी प्रतियोगी बच्चो को पारितोषिक वितरित किया।प्रधानाध्यापक विजय सिंह ने कहा कि वर्तमान समय मे गांधीजी के शान्ति व अहिंसा के दर्शन नितान्त आवश्यकता है।मोहन मिश्रा ने लाल बहादुर शास्त्री की सादगी व निडरता के किस्से सुनाते हुए कहा कि हमे उनकी तरह निडर बनना चाहिए। संस्थान के अध्यक्ष श्री सुरेश चन्द पाण्ड्या ने वर्तमान समय मे सम्पूर्ण विश्व को गांधी जी की  अहिंसा की नीति  पर चलने की आवश्यकता बताई l

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!