पूर्व मंत्री उदयलाल आंजना ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, गिरदावरी करवा मुआवजा देने हेतु जिला कलेक्टर से की चर्चा

Edited By Chandra Prakash, Updated: 24 Aug, 2024 08:57 PM

former minister udaylal anjana wrote a letter to the chief minister

निम्बाहेड़ा नगरपालिका क्षेत्र में स्थित कासोद गांव में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट से हुए गैस रिसाव के कारण नुकसान की गिरदावरी करवा पीड़ितों को मुआवजा देने की मांग को लेकर पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र...

चित्तौड़गढ़, 24 अगस्त 2024 । निम्बाहेड़ा नगरपालिका क्षेत्र में स्थित कासोद गांव में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट से हुए गैस रिसाव के कारण नुकसान की गिरदावरी करवा पीड़ितों को मुआवजा देने की मांग को लेकर पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखा।

पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने कहा कि गत दिनों नगर पालिका क्षेत्र के कासोद गांव में स्थित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट से हुए क्लोरीन गैस के रिसाव में ग्रामवासियों को भारी आर्थिक, शारीरिक एवं मानसिक क्षति हुई है। वार्ड 13 पार्षद खेमराज मेघवाल एवं वार्ड 14 पार्षद राजू भील के साथ कासोद गांव के वरिष्ठजनों के एक प्रतिनिधि मंडल ने पेच परिसर स्थित कांग्रेस कार्यालय पर आकर उक्त घटना की विस्तृत जानकारी दी। जिसमें सामने आया कि उक्त घटना में किसानों की तीन गाय, एक भैंस की मृत्यु हुई है। साथ ही प्लांट के आसपास स्थित खेतों में क्लोरीन गैस फैल जाने से फसल खराब होना भी सामने आया है। कई पीड़ितों को अभी तक सांस लेने में समस्या हो रही है, जिसके परिणाम स्वरूप क्षेत्र में भय का माहौल है।

पूर्व मंत्री आंजना ने ग्रामवासियों की पीड़ा एवं उचित मुआवजे की मांग को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखा। साथ ही चित्तौड़गढ़ जिला कलेक्टर से फोन पर वार्ता की । जिसमें आंजना ने पशुधन हानि एवं फसल खराबे की तुरंत गिरदावरी करवा उचित मुआवजे का ऐलान करवाने का निवेदन किया । ताकि पीड़ितों को राहत मिल सके। साथ ही शुक्रवार को ग्रामवासियों द्वारा उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देकर उक्त ट्रीटमेंट प्लांट को आबादी से दूर स्थापित करने की भी मांग की थी । इस हेतु भी आंजना ने जिला कलेक्टर से इस संदर्भ में राज्य सरकार से चर्चा कर प्लांट को अन्यत्र स्थापित करने का निवेदन किया । ताकि भविष्य में ऐसी किसी भी घटना एवं संभावित जनहानि को रोका जा सके।

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!