Edited By Ishika Jain, Updated: 20 Jan, 2025 02:18 PM
पूर्व कृषि मंत्री प्रभु लाल सैनी रविवार को जोधपुर प्रवास पर रहे। इस जोधपुर प्रवास के दौरान प्रभु लाल सैनी मीडिया से मुखातिब हुए। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि 17 अगस्त 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्वकर्मा योजना लॉन्च की है।
पूर्व कृषि मंत्री प्रभु लाल सैनी रविवार को जोधपुर प्रवास पर रहे। इस जोधपुर प्रवास के दौरान प्रभु लाल सैनी मीडिया से मुखातिब हुए। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि 17 अगस्त 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्वकर्मा योजना लॉन्च की है। गुरु शिष्य की परंपरा बनी रहे ऐसे दस्तकार ऐसे कारीगर आए है, जिसमें सोनार लोहार कुभकार, माला बनाने वाले सहित 18 ट्रेड इसमें शामिल किए हैं। वही लोग जो हाथ से काम करते हैं, अपने पेट पालते थे और बच्चों का पेट पालते है और गुरु की परंपरा निभाने के लिए जो काम करते थे। वह राजस्थान में हम लोग कर रहे हैं। प्रभु लाल सैनी ने कहा कि अभी तक राजस्थान में 20 लाख से ज्यादा लोगों ने आवेदन किए हैं और अब तक लगभग 25 हजार ऐसे व्यक्तियों को लोन भी दिया जा चुका है। 37000 के लगभग वह है जिनका बैंक ऋण दे चुकी है और जो शेष बचे है, उनका भी जल्दी ही लोन सेक्शन करवाएंगे।
प्रभु लाल सैनी ने कहा कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य है कि जैसे नाई गांव में कुभकार की दुकान या फिर पेड़ की छाया में बैठकर काम करते है, ऐसे लोगों का फर्स्ट लेवल पर चयन कर नगर पालिकाओं के माध्यम से वेरिफिकेशन कर सेकंड लेवल पर और उसके बाद थर्ड लेवल पर कलेक्टर स्तर पर वेरिफिकेशन करके ऋण देते है। उन्होंने बताया कि अब तक पूरे देश में राजस्थान दूसरे नंबर पर चल रहा है और हमारा प्रयास होगा कि राजस्थान को नंबर एक पर लाया जाए।