अवैध बजरी पर वन विभाग की कार्रवाई, कार से वन रक्षकों को कुचलने का प्रयास

Edited By Ishika Jain, Updated: 08 Apr, 2025 12:52 PM

forest department s action on illegal gravel attempt to crush forest guards

बारां जिले के आदिवासी सहरिया क्षेत्र के शाहाबाद रेंज में जिला उप वन संरक्षक अनिल यादव के नेतृत्व में अवैध बजरी स्टॉक पर वन विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए अवैध बाहरी स्टॉक व एक ट्रैक्टर जब्त कर 3 लोगों को हिरासत में लिया है। कारवाई के दौरान हरिओम...

बारां। बारां जिले के आदिवासी सहरिया क्षेत्र के शाहाबाद रेंज में जिला उप वन संरक्षक अनिल यादव के नेतृत्व में अवैध बजरी स्टॉक पर वन विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए अवैध बाहरी स्टॉक व एक ट्रैक्टर जब्त कर 3 लोगों को हिरासत में लिया है। कारवाई के दौरान हरिओम सोनी नाम के एक व्यक्ति ने एर्टिगा कार से वन रक्षकों को कुचलने का प्रयास किया, लेकिन वह बाल बाल बच गए। वन रक्षक जिला कलेक्टर के निर्देश पर शाहबाद वन रेंज में कारवाई को अंजाम देने गए थे।

उपवन संरक्षक अनिल कुमार यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर अवैध खनन के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिला कलेक्टर ने भी अवैध खनन पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है। कार्रवाई के दौरान एक गंभीर घटना सामने आई। आरोपी हरिओम सोनी ने अपनी कार से वन रक्षकों को टक्कर मारने का प्रयास किया। वनकर्मी बाल-बाल बच गए। विभाग इस मामले में आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगा।

वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अन्य दोषियों की तलाश जारी है। विभाग प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। जांच में अवैध गतिविधि से जुड़े सभी लोगों की पहचान की जाएगी।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Punjab Kings

    Kolkata Knight Riders

    Teams will be announced at the toss

    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!