पांच बार लाउडस्पीकर से हो रहा सिर दर्द - बालमुकुंद आचार्य

Edited By Chandra Prakash, Updated: 17 Mar, 2025 01:23 PM

five times loudspeaker is causing headache  balmukund acharya

भजनलाल सरकार में एक ऐसे विधायक जो हमेशा अपने बयानों को लेकर राजनीतिक चर्चाओं में बने रहते हैं । जी हां हम बात कर रहे हैं हवामहल विधायक बालमुकंद आचार्य की । एक बार फिर बालमुकंद आचार्य ने ऐसा विवादित बयान दे दिया है । जिसकी चर्चा राजनीतिक गलियारों में...

जयपुर, 17 मार्च 2025 । भजनलाल सरकार में एक ऐसे विधायक जो हमेशा अपने बयानों को लेकर राजनीतिक चर्चाओं में बने रहते हैं । जी हां हम बात कर रहे हैं हवामहल विधायक बालमुकंद आचार्य की । एक बार फिर बालमुकंद आचार्य ने ऐसा विवादित बयान दे दिया है । जिसकी चर्चा राजनीतिक गलियारों में जोरो से चल रही है । आखिर हवामहल विधायक ने ऐसा कौनसा बयान दे दिया, जिसकी चर्चा पूरे प्रदेश में हो रही है । तो इस खबर में आज हम उस बयान की ही बात करने वाले हैं । तो आप खबर के अंत तक बने रहिए और पढ़िये विधायक के इस सिरसिरे बयान को....

तो चलिए बात कर लेते हैं विधायक बालमुकंद आचार्य के उस बयान की जिससे एक बार फिर बालमुकंद आचार्य विवादों में आ गए हैं । जिसको लेकर राजनितिक गलियारों में सियासत तेज हो गई है । दरअसल फिर विधायक बालमुकंद आचार्य का लाउड स्पीकर के मुद्दे पर बयान सामने आया है । अजान को लेकर हवामहल विधायक एक बार फिर हमलावर है । उन्होंने कहा कि दिन में पांच टाइम के लाउडस्पीकर से लोगों के सिर में दर्द हो रहा है । कई लोगों को माइग्रेन की बीमारी है ऐसे लोगों के तेज आवाज से काफी नुकसान पहुंचता है । 

PunjabKesari

विधायक आचार्य ने ये बयान जयपुर में भाजपा विधि प्रकोष्ठ की ओर से राजपूत सभा भवन में अधिवक्ता होली मिलन समारोह में दिया है । इस समारोह में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अरुण चतुर्वेदी, अशोक परनामी, प्रदेश महामंत्री श्रवण सिंह बागड़ी, प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच, पूर्व सांसद रामचरण बोहरा सहित पार्टी के अन्य पदाधिकारी एवं अधिवक्तागण मौजूद रहे । 

तो दूसरी तरफ आदर्श नगर विधायक रफीक खान भड़क उठे । विधायक रफीक खान ने भाजपा विधायक पर पलटवार करते हुए कहा कि बाबा अक्सर सिरफिरे बयान देते हैं अब उन्हे सिरियसली नहीं लेना चाहिए । सभी धर्मों को बराबर सम्मान से देखना चाहिए । साथ ही रफीक खान ने कहा कि मैंने एक न्यूरो फिजिशियन से बात की थी उन्होंने मुझे बताया कि किसी भी धर्म को आप दो नजरिये से देख सकते हैं । अगर पॉजिटिव तरीके से देखोगे तो सुकुन मिलेगा और अगर नफरत की नजर से देखोगे तो माइग्रेन हो जाएगा । 

दरअसल, अभी रमजान का पाक महीना चल रहा है । ऐसे में रोजा रखने वाले दिन में पांच बार नमाज पढ़ते हैं । ये अजान मस्जिदों में तेज आवाज में लाउड स्पीकर लगाकर लगाई जाती है । जिसको लेकर भाजपा विधायक के बयान के बाद सियासत भी तेज हो गई है । अब बड़ा सवाल ये उठ रहा है कि क्या पांच वक्त लगाई जाने वाली अजान बंद हो सकती है  ? तेज आवाज में लगाई जाने वाली अजान बंद होनी चाहिए या नहीं ये तो वक्त ही बताएगा । 

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!