Edited By Chandra Prakash, Updated: 19 Aug, 2025 01:24 PM

जिले के आसींद उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत बोरेला के सरपंच पर फर्जी जाति प्रमाण पत्र बना सरपंच का चुनाव लड़ने व अब फर्जी पट्टे बनाने का गंभीर आरोप लगाए सरपंच पर आरोप है कि स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के मनरेगा जॉब कार्ड बनवाए गए । यहां तक कि...
भीलवाड़ा, 19 अगस्त 2025। जिले के आसींद उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत बोरेला के सरपंच पर फर्जी जाति प्रमाण पत्र बना सरपंच का चुनाव लड़ने व अब फर्जी पट्टे बनाने का गंभीर आरोप लगाए सरपंच पर आरोप है कि स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के मनरेगा जॉब कार्ड बनवाए गए । यहां तक कि मृतक व्यक्तियों व गांव से बाहर रहने वाले व्यक्तियों तक के जॉब कार्ड बनाए गए । यही नहीं ग्रामीणों ने इसकी शिकायत कई बार विभिन्न स्तर के अधिकारियों के से की गई । जिसकी कई स्तर पर जांच कमेटियों बैठी लेकिन सभी की रिपोर्ट अभी तक जानकारी विगत 3 वर्षों में विभिन्न सरकारी कार्यालय में दी गई परंतु आज दिनांक तक किसी ने कोई कार्यवाही नहीं कि जिस कारण आज ग्रामीण जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
ग्रामीणों ने मांग की है, कि सरपंच व उसके प्रतिनिधि द्वारा फर्जी तरीके से गबन की गयी राशि भी अभियुक्तगणो से वसूल कराई जाये। आरोप यह भी है कि ग्राम पंचायत बोरेला के समस्त गावों में सरेआम जंगल राज चल रहा है वर्षो से काबिज ग्रामवासीयों की भूमि जिन पर ग्रामवासी रहते चले आ रहे है उन समस्त भूमि पर सरपंच सचिव व उनके परिचितों के नाम पर फर्जी गलत पट्टे बनाये जा रहे है जिससे निजी लाभ कमा रहे है और पुराने बापी पट्टे पुर्व में बने पट्टों का रिकोर्ड भी बिना देखे उक्त रिकोर्ड को ना मानते हुए पुराना रिकोर्ड गायब करके सरपंच सचिव तहसीलदार व सरपंच के परिवार द्वारा स्वयं के हित के लिये स्वयं के नाम व परिवार के नाम बिना विधिक प्रकिया अपनाये अवैध पट्टो का निर्माण कर पुर्व से चले आ रहे कब्जा धारियो को धमका कर डरा कर जान से मारने की धमकी देकर कब्जे से हटवाया जा रहा है।
पंचायत बोरेला में एक ही व्यक्ति के नाम पर कई पटूटे जारी कर दिये है व पुनः जारी पट्टो की प्रथम रजिस्ट्री करा द्वितीय रजिस्ट्री स्वयं के परिवारजन के नाम पर करा रहा है जिसकी भी जानकारी उक्त ज्ञापन के माध्यम से हम आपको दे रहे है और साथ में उनकी प्रतिलिपिया भी लगा रहे है। भ्रष्टाचार व फर्जीवाडे की जानकारी आप प्रशासनिक अधिकारीयो को दिये जाने के बाद भी जो अनदेखी हो रही है, ग्रामवासी आपके अधिकारीयो के द्वारा हो रही अनदेखी का शिकार हो एहे है उक्त अपेक्षापूर्ण माहोल में जी रहे है जिनकी कही भी सुनवायी त्ञही हो रही है जिस कारण समस्त ग्रामवासी विधिपुर्ण प्रकिया अपनाते हुये अपको यह ज्ञापन प्रस्तुत कर यह निवेदन करते है कि आज से सात दिवस के मध्य उचित कार्यवाही उक्त दोषियों के खिलाफ करायी जावे अन्यथा सात दिनो के पश्चात ग्राम वासियो द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में धरना प्रदर्शन करेगा जिसमें हमारे द्वारा मांगी गयी मागो
ग्रामीण मुकेश ने बताया कि धर्मीचंद गुर्जर ने पहले अपनी भतीजी कंचन कोली जो कि गुर्जर है उसे एससी (कोली) जाति का फर्जी प्रमाण पत्र बना सरपंच का चुनाव लड़वाया चुनाव जीतने के बाद अब सरपंच प्रतिनिधि धर्मीचंद गुर्जर (कोली) ही सारा कामकाज देख रहा है और वर्षों से रह रहे लोगों के मकानों के फर्जी पट्टे जारी कर दिए।
ग्रामीणों के अनुसार धर्मीचंद कोली (गुर्जर) जो पैसे से सरकारी कॉन्ट्रेटर है यह सारा खेल वही पर्दे के पीछे से खेल रहा है। सरपंच कंचन कोली तो केवल मोहरा मात्र है इस खेल मुख्य करता धरता वहीं है। ग्राम विकास अधिकारी भी दिन भर में नशे में चूर रहता है ग्राम पंचायत का ताला खुले हुए ही महीनों हो गया। सरपंच के भाई ने बताया कि ग्राम पंचायत का कार्य में ही संभालता हूं मुझे बताएं जो भी करना हम ही करते है।