पंचायत समिति की बैठक में महिला प्रतिनिधियों के स्थान पर परिजन ले रहे भाग, पंचायती अधिनियम की उड़ रही धज्जियां

Edited By Ishika Jain, Updated: 23 Jan, 2025 07:37 PM

family members arrived in place of women representatives in meeting

जिले की सबसे बड़ी पंचायत समिति पिड़ावा मुख्यालय सुनेल को मंगलवार को हुई साधारण सभा की बैठक में महिला सशक्तिकरण की तस्वीर सामने आई। साधारण सभा की बैठक प्रधान सीता कुमारी भील की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस बैठक में उपखण्ड अधिकारी दिनेश कुमार मीणा,...

झालावाड़। जिले की सबसे बड़ी पंचायत समिति पिड़ावा मुख्यालय सुनेल को मंगलवार को हुई साधारण सभा की बैठक में महिला सशक्तिकरण की तस्वीर सामने आई। साधारण सभा की बैठक प्रधान सीता कुमारी भील की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस बैठक में उपखण्ड अधिकारी दिनेश कुमार मीणा, विकास अधिकारी संजय कुमार शर्मा, तहसीलदार अजहर बैग, तहसील दार महावीर सिंह,जिला प्रमुख सदस्य फतेसिंह सोनगरा समेत कुछ पंचायत समिति सदस्य एवं ब्लॉक स्तर के अधिकारी मौजूद सभी अधिकारी महिला सशक्तिकरण के दावे की पोल खुलने के गवाह बने। 

6 महिलाओं की उपस्थिति दर्ज, मौके पर सिर्फ एक

बैठक की कार्रवाई में उपस्थिति रजिस्टर में कुल 6 महिलाओं की उपस्थिति दर्ज पर हस्ताक्षर है। मगर जब पंजाब केसरी ने बैठक की जमीनी पड़ताल की तो केवल एक ही महिला प्रतिनिधि प्रधान सीता कुमारी भील इसमें मौजूद दिखाई दी। शेष 5 महिला पंचायत समिति सदस्य के स्थान पर उनके परिजन उपस्थित थे। यही नहीं उन्होंने अधिकारियों के समक्ष महिला प्रतिनिधि के स्थान पर उन्होंने सरकारी रिकार्ड में फर्जी हस्ताक्षर भी किए। 

सदन की चर्चा में लिया भाग 

और ये भी पढ़े

    महिला पंचायत समिति सदस्य के परिजनों ने सदन की चर्चा में भाग लेते हुए जेजेएम,पीडब्लूडी,जयपुर विद्युत वितरण निगम के अधिकारियों को व्यवस्था सुधारने के लिए खरी खोटी भी सुनवाई। 

    कोरम नहीं हुआ पूरा, फिर भी प्रस्ताव पारित

    पंचायत समिति सुनेल में कुल 21 पंचायत समिति समिति सदस्य हैं। जिनमें से 11 महिला पंचायत समिति सदस्य है। मीटिंग में प्रधान सीता कुमारी भील, हज़ारी लाल दाँगी, लालसिंह, ईश्वर सिंह सोनगरा, ललित कुमार, भेरूलाल, ओमप्रकाश पाटीदार, 5 महिला पंचायत समिति समिति सदस्य के उपस्थिति हस्तक्षार हुए कुल 12 सदस्य उपस्थित हुए। इन 5 महिला पंचायत समिति समिति सदस्य के स्थान पर इनके परिजनों ने उनके फर्जी हस्ताक्षर किए। इनको घटा देवे तो कोरम पुरा नहीं हुआ। 

    Related Story

      Trending Topics

      Afghanistan

      134/10

      20.0

      India

      181/8

      20.0

      India win by 47 runs

      RR 6.70
      img title
      img title

      Be on the top of everything happening around the world.

      Try Premium Service.

      Subscribe Now!