दिलावर के नेतृत्व पर जताया विश्वास,कांग्रेस छोड़ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की ,90 महिला 11 पुरुष कार्यकर्ताओं ने ली सदस्यता

Edited By Chandra Prakash, Updated: 06 Jul, 2025 07:58 PM

expressed faith in dilawar s leadership

कोटा जिले की रामगंज मंडी विधानसभा क्षेत्र में आज 100 से अधिक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पूर्व पार्षद श्रीमती अरुण चौहान,निहारिका चौहान और मुन्नी बाई के नेतृत्व में कांग्रेस छोड़ते हुए भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। रामगंज मंडी की विधायक और राजस्थान...

रामगंजमंडी/कोटा, 6 जुलाई 2025 । कोटा जिले की रामगंज मंडी विधानसभा क्षेत्र में आज 100 से अधिक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पूर्व पार्षद श्रीमती अरुण चौहान,निहारिका चौहान और मुन्नी बाई के नेतृत्व में कांग्रेस छोड़ते हुए भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। रामगंज मंडी की विधायक और राजस्थान सरकार के शिक्षा एवं पंचायती राज विभाग के कैबिनेट मंत्री श्री मदन दिलावर ने सभी कार्यकर्ताओं का पार्टी में स्वागत करते हुए उन्हें भाजपा की प्राथमिक सदस्यता दिलाई। साथ ही कमल के फूल वाला दुपट्टा और पुष्प माला पहनकर उनका भाजपा परिवार में स्वागत किया।

इस अवसर पर भाजपा नगर अध्यक्ष शैलेंद्र काला,भाजपा जिला महामंत्री नरेंद्र राजा,भाजपा जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र काला,नगर पालिका रामगंज मंडी के अध्यक्ष अखिलेश मेडतवाल,खैराबाद पंचायत समिति की प्रधान श्रीमती कलावती मेघवाल, पूर्व भाजपा अध्यक्ष कमलेश गोइन,कौशल बाफना ,नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष महेश श्रीवास्तव, नवनियुक्त उप प्रधान भगवत सिंह सहित तमाम भाजपा नेता पर कार्यकर्ता उपस्थित।  भाजपा में शामिल हुए सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने 51 किलो का पुष्प हार पहना कर मंत्री श्री मदन दिलावर का अभिनंदन किया तथा विश्वास दिलाया कि वे सब अब भाजपा परिवार के सदस्य हैं और माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा, प्रदेश अध्यक्ष श्री मदन राठौड़ के नेतृत्व में विश्वास रखते हुए उनके बताएं मार्गदर्शन पर कार्य करेंगे और पार्टी नेतृत्व में पूरा विश्वास रखेंगे।

कांग्रेस पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल होने वालों में प्रमुख रूप से दो बार की पार्षद रही श्रीमती अरुण चौहान, श्रीमती निहारिका चौहान, श्रीमती मुन्नी बाई, भीमाशंकर कॉलोनी वार्ड नंबर 30 के श्री रमेश जांगिड़, मंजेश सिंह, आकाश सिंह पवार, सागर,रेणु, योग्यता, मीनाक्षी, मीना पांचाल, टीना, मानी बाई,कमलेश, राधा महावर, गुड्डी, बाई, मंजू, सीमा शर्मा, कैलाश भाई, अनीता बैरागी, अंजू, हेमलता, राधा मीणा,कैलाश सेन, सीमा शर्मा,तान्या सेन, संगीता धाकड़, शांतिबाई, रिंकू गुप्ता, राम भाई धाकड़, शशि, कृष्णा, मीना गुप्ता, मीना भाटिया,टीना गुप्ता सहित कांग्रेस की कुल 90 महिला तथा 11 पुरुष कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

इस अवसर अपने संबोधन में स्थानीय विधायक एवं मंत्री श्री दिलावर ने भाजपा में शामिल हुए कार्यकर्ताओं का स्वागत करते हुए कहा कि हमारे यहां सबका सम्मान होता है और कांग्रेस में केवल अपमान। कांग्रेस के राज्य में गरीब लोग जनप्रतिनिधि बनने का सपना भी नहीं दे सकते थे। यह भाजपा के श्री भैरव सिंह जी शेखावत की सरकार थी जिसे गरीब,शोषित, पीड़ित लोगों को सरपंच, प्रधान, जिला प्रमुख बनने का अधिकार दिया। कांग्रेस ने केवल गरीब का शोषण किया। अनुसूचित जाति, जनजाति को धोखा दिया। जबकि भाजपा ने सबका सम्मान किया। सबको उसका अधिकार दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने चुनाव में महिलाओं को 33% आरक्षण का अधिकार दिया। यह केवल भाजपा ही है।जो सबके लिए सोचती है। कांग्रेस का काम तो केवल जनता को लूटना है।

 मंत्री दिलावर ने कहा कि पूर्ववर्ती अशोक गहलोत की कांग्रेस सरकार में डोटासरा शिक्षा मंत्री हुआ करते थे खुद मुख्यमंत्री ने भरी सभा में शिक्षकों से पूछा कि तबादली के लिए तुम्हें पैसे देने पड़ते हैं क्या? तो मुख्यमंत्री के सामने शिक्षकों ने एक स्वर में कहा कि हां तबादले बिना पैसे के नहीं होते। 
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाली हमारी सरकार में भी तबादले हुए पूरे प्रदेश में कहीं से कोई शिकायत नहीं आई। भाजपा के कार्यकर्ताओं का संस्कार ही ऐसा है कि वह बेमानी नहीं कर सकता।

श्री दिलावर ने कहा कि रामगंज मंडी में विकास की कोई कमी नहीं आने दूंगा। जिला चिकित्सालय बन गया है। उन्डवा में सैनिक स्कूल छात्राओं के लिए खुलने वाला है। वेद विद्यालय,आईटीआई, संस्कृत महाविद्यालय, बस स्टैंड,रिंग रोड जैसी तमाम बड़ी-बड़ी परियोजनाएं विधानसभा क्षेत्र के लिए मंजूर हो चुकी है। आगे भी जो भी आवश्यकता होगी वह पूरी करी जाएगी । मंत्री ने कहा कि मैं आपका सेवक हूं। जब तक जिंदा हूं। आपकी सेवा करता रहूंगा। आपको मुझसे कभी धोखा नहीं मिलेगा। 

मंत्री दिलावर ने कांग्रेस द्वारा भाजपा पर संविधान विरोधी होने के आरोप लगाए जाने पर पलटवार करते हुए कहा कि संविधान को कुचलने का काम इस देश में किसी ने किया तो वह कांग्रेस पार्टी है। कांग्रेस ने देश में आपातकाल लगाया। लोगों को बेरहमी से मारपीट कर जेल में बंद किया। अखबार तक के प्रकाशनों पर रोक लगाई गई। 

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के आज जन्म दिवस के अवसर पर उन्हें याद करते हुए मंत्री दिलावर ने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी कांग्रेस पार्टी के बड़े नेता थे। वह जवाहरलाल नेहरू के मंत्रिमंडल में उद्योग मंत्री थे।किंतु कांग्रेस सरकार की देश विरोधी नीतियों के कारण और जम्मू कश्मीर में धारा 370 लगाने के कारण श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वितीय सरसंचालक श्री गुरु जी (माधवराव सदाशिव राव गोलवलकर) से मुलाकात कर उनकी प्रेरणा से जनसंघ की स्थापना की और कार्यकर्ताओं को लेकर जम्मू कश्मीर में लागू प्रवेश परमिट के खिलाफ आंदोलन किया और परमिट के बगैर श्रीनगर में प्रवेश कर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।इस कांग्रेस ने डॉक्टर मुखर्जी को जेल की कोठरी में डाल दिया। जहां उनकी संदिग्ध मौत हो गई। इतना ही नहीं जनसंघ के दूसरे बड़े नेता दीनदयाल उपाध्याय जी का मुगलसराय स्टेशन पर ट्रेन की बोगी में शव मिला। आज तक उनकी मृत्यु के कारण का खुलासा नहीं हुआ है। लोग इन दो बड़े नेताओं की हत्या का संदेह कांग्रेस पार्टी पर ही जताते हैं। श्री दिलावर ने भाजपा के इन दोनों नेताओं की हत्या का आरोप भी उसे समय की कांग्रेस सरकार पर लगाया।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!