घर में घुसकर युवती से छेड़छाड़ विरोध करने पर मारी गोली |

Edited By Afjal Khan, Updated: 30 Jun, 2023 03:06 PM

entering the house the girl was shot for resisting molestation

चार युवकों ने घर में घुसकर युवती से छेड़छाड़ की और विरोध करने पर उसे गोली मार दी। परिजनों ने युवती को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। उधर, वारदात के बाद मौके से भाग रहे आरोपियों में से 1 को गांववालों ने पकड़ लिया। उसको पेड़ से...

सवाई माधोपुर जिले के बाटोदा थाना क्षेत्र में फिल्मी स्टाइल में एक 24 वर्षीय युवती की हत्या करने का मामला सामने आया है। आरोपी युवक ने देसी कट्टे से फायर किया, जिससे युवती के सिर में गोली लग गई और अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही युवती की मौत हो गई। मामला विगत शाम बाटोदा थाना क्षेत्र के बरनाला कस्बे का है। घटना को लेकर देर रात तक संवेदनशील माहौल बना रहा। जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला के निर्देशन में बामनवास, बाटोदा,मलारना पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों ने फायरिंग के मुख्य आरोपी को पकड़कर पेड़ से बांध दिया और गंभीर मारपीट की लगभग 3 घंटे तक आरोपी को पेड़ से बांधे रखा गया।पुलिस प्रशासन की समझाइश के बाद आरोपी को डिटेन कर अस्पताल ले जाया गया। वहीं मृतका पूजा मीणा पुत्री प्यारे लाल मीणा का शव बरनाला सीएचसी में रखा गया। जिसका पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।जानकारी के बाद मौके पर एफएसएल टीम भी पहुंची और मौका साक्ष्य संकलित किए। देर रात बाटोदा थाना पर प्रकरण दर्ज किया गया। पीड़ित पक्ष जिला प्रशासन को मौके पर बुलवाने की बाद ही पोस्टमार्टम की मांग पर अड़े हुए हैं। मृतका के चाचा नाथूलाल पुत्र अर्जुन मीणा ने रिपोर्ट सौंपते हुए बताया कि उसकी भतीजी पूजा अपने घर पर मौजूद थी। तब ही आरोपी भानु प्रताप पुत्र रामविलास मीणा निवासी सुखचैनपुरा थाना लालसोट,अंकित पुत्र घनश्याम मीणा निवासी मलारना डूंगर,कुलदीप मीणा निवासी बगड़ी उनके घर आए और युवती से छेड़छाड़ की। इस दौरान भानु प्रताप ने देसी कट्टे से फायर कर दिया । जिससे पूजा के सिर में गोली लग गई। घटनास्थल पर पूजा की मां उर्मिला देवी तथा चाचा नाथूलाल मौजूद थे।घटना के बाद मौके पर पड़ोसी भी इकट्ठा हो गए। आरोपी भानु प्रताप के हाथ में पिस्टल देखी गई। जिसके बाद ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर पेड़ से बांध दिया। बहरहाल बाटोदा थाना पुलिस ने भानुप्रताप,कृष्णा,अंकित व कुलदीप मीना के विरुद्ध छेडछाड,हत्या व आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है। वहीं मामले की जांच प्रशिक्षु डिप्टी मनीषा मीणा कर रही है। जानकार सूत्रों की माने तो आरोपी भानु प्रताप पूर्व में भी पीड़ित पक्ष के घर आता रहता था। ऐसे में लेन-देन या प्रेम प्रसंग से मामले को जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि मामले में आधिकारिक तौर पर पुलिस ने कोई पुष्टि नहीं की है। पुलिस इन्वेस्टिगेशन व आरोपी से पूछताछ के बाद ही प्रकरण में खुलासा हो सकेगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!