Edited By Chandra Prakash, Updated: 14 Jul, 2025 07:14 PM

जिले के कांग्रेस के दिग्गज वरिष्ठ नेता पूर्व सरपंच दौलत सिंह धाबाई का रविवार को 7 बजे रात्रि में निधन हो गया। वे पिछले कई वर्षों से अस्वस्थ चल रहे थे। हाल ही में उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद रविवार को रात्रि को 7 बजकर 2 मिनट पर उन्होंने अंतिम सांस ली।...
झालावाड़, 14 जुलाई 2025 । जिले के कांग्रेस के दिग्गज वरिष्ठ नेता पूर्व सरपंच दौलत सिंह धाबाई का रविवार को 7 बजे रात्रि में निधन हो गया। वे पिछले कई वर्षों से अस्वस्थ चल रहे थे। हाल ही में उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद रविवार को रात्रि को 7 बजकर 2 मिनट पर उन्होंने अंतिम सांस ली। वह 78 वर्ष के थे. वे अपने गांव में सरपंच समेत कांग्रेस पार्टी में ब्लॉक अध्यक्ष समेत कई पदों रह चुके थे और सामाजिक, राजनीतिक और क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभाते रहे।उनके मधुर व्यवहार हमेशा दुसरे की सेवा के योगदान को याद किया जाएगा ।
उनके परिवार में दो पुत्री,दो छोटे भाई समेत भरा पूरा परिवार हैं। कांग्रेस के दिग्गज वरिष्ठ नेता पूर्व सरपंच दौलत सिंह धाबाई की अंतिम यात्रा गांव झिकड़िया स्थित उनके आवास से रवाना हुई और निजी खेत में श्मशान घाट तक पहुंची ।
वहीं सोमवार को सुबह 11 बजे निजी खेत पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। अजयसिंह धाभाई ने अपने बड़े पापा की चिता को मुखाग्नि दी। पूर्व सरपंच दौलत सिंह धाबाई के अंतिम यात्रा में सुनेल सुलिया. चोरखेड़ी नयागाव,कोटड़ा मोगरा गुराडी, गुरा डी का खेड़ा, आकोदिया, अलावा, खेताखेड़ा, आकोदिया समेत कई गावों के ग्रामीण एवं परिजन सैकड़ो की तादाद में भारी बारिश के बीच पहुंचकर आपने प्रिय जनप्रतिनिधि को श्रद्धांजलि दी ।