पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने का असर, मकान पर गिरी आकाशीय बिजली

Edited By Chandra Prakash, Updated: 16 Jan, 2025 05:35 PM

effect of western disturbance becoming active lightning struck the house

प्रदेश में फिर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने का असर सवाई माधोपुर जिले में भी देखने को मिल रहा है । मौसम विभाग के अलर्ट के मुताबिक सवाई माधोपुर जिले में बुधवार से ही रह रह कर कभी तेज तो कभी माध्यम बारिश का दौर जारी है , बुधवार दोपहर से शुरू हुआ...

सवाई माधोपुर, 16 जनवरी 2025 । प्रदेश में फिर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने का असर सवाई माधोपुर जिले में भी देखने को मिल रहा है । मौसम विभाग के अलर्ट के मुताबिक सवाई माधोपुर जिले में बुधवार से ही रह रह कर कभी तेज तो कभी माध्यम बारिश का दौर जारी है , बुधवार दोपहर से शुरू हुआ बारिश का रुक रुक कर रात भर चला । 

वहीं बारिश के दौरान ही सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय के पुराने शहर के ठठेरा मोहल्ले में एक मकान पर आकाशीय बिजली गिरने की घटना सामने आई । आकाशीय बिजली गिरने से मकान की छत में छेद हो गया। वहीं मकान की लाइट की फिटिंग, बिजली का मीटर, एलईडी टीवी, फ्रिज, इंवेटर सहित अन्य विद्युत उपकरण क्षतिग्रस्त हो गये, इतना ही नहीं आस पास के करीब 8 से 10 घरों के भी बिजली उपकरण फुंक गये । 

ठठेरा मोहल्ला निवासी त्रिलोक कुमार के मुताबिक बारिश के दौरान अचानक बिजली कड़कने की आवाज आई और घर की बिजली सप्लाई बंद हो गई। इस दौरान उनके घर की छत में छेद हो गया। इसी के‌ साथ ही लाइट की फिटिंग, बिजली का मीटर, एलईडी टीवी, फ्रिज, इंवेटर आदि बिजली उपकरण जल गये । इसी तरह मोहल्ले के करीब 8 से 10 घरों के भी बिजली उपकरण फुंक गये । गनीमत ये रही कि आकाशीय बिजली गिरने से कोई जनहानि नहीं हुई । पीड़ित परिवारों के लोग घटना को लेकर शहर पुलिस चौकी पहुंचे और घरों में हुए नुकसान की रपट लिखवाई‌। मोहल्ले वासियों ने प्रशासन से नुकसान की भरवाई करने के लिए मुआवजे की मांग की है। 

पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से जिले भर में रह रह कर बारिश का दौर जारी है, मौसम विभाग द्वारा आज भी यलो अलर्ट जारी किया गया है । बारिश होने से जहां फसलों को फायदा मिलेगा, वही सर्दी के तेवर तीखे हो गए है । गलन और शीतलहर ने लोगों की दिनचर्या बिगाड़ कर रख दी है । बारिश और कोहरे के चलते विजिबिलिटी बेहद कम हो गई है, जिससे वाहन चालकों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । 

कड़ाके की ठंड ने लोगों की धूजणी छुड़ा दी है । लोग सर्दी से बचने के लिए गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आ रहे है । वहीं अलाव का सहारा ले रहे है, अधिकतर लोग घरों में दुबके बैठे है, वहीं रोजमर्रा के लिए काम पर जाने वाले लोगों को कड़ाके की इस ठंड में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है ।

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!