Edited By Afjal Khan, Updated: 07 Oct, 2023 08:42 PM
तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने शनिवार को शहर के वार्ड 28 व 30 के कच्चा डंडा (परकोटावासियों) को 78 पट्टे गोपालगढ स्थित अम्बेडकर भवन में आयोजित शिविर में वितरित किये। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर निगम के मेयर अभिजीत कुमार ने...
भरतपुर । तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने शनिवार को शहर के वार्ड 28 व 30 के कच्चा डंडा (परकोटावासियों) को 78 पट्टे गोपालगढ स्थित अम्बेडकर भवन में आयोजित शिविर में वितरित किये। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर निगम के मेयर अभिजीत कुमार ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर निगम की आयुक्त बीना महावर, वार्ड पार्षद राकेश पठानियां व पार्षद प्रतिनिधि अशोक लवानियां मौजूद रहे।
पट्टा वितरण के बाद आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुये डॉ. गर्ग ने कहा कि परकोटा वासियों को पट्टा उपलब्ध कराने की प्रक्रिया काफी दिनों से चल रही थी लेकिन राज्य सरकार द्वारा कई मामलों में निर्णय लेने में समय लग गया फिर भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं स्वायत्त शासन मंत्री शान्ति धारीवाल ने विशेष पहल कर पट्टे तैयार कराये और वितरण का कार्य शुरु कराया। इन पट्टों को घर-घर वितरित करवाया जा रहा है ताकि लोगों में सरकार के प्रति सकारात्मक भावना जाग्रत हो सके। उन्होंने कहा कि नगर निगम 100 करोड रुपये के बोन्ड जारी कर रही है। जिससे शहर के विकास के लिये अतिरिक्त राशि उपलब्ध हो सकेगी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये नगर निगम के मेयर अभिजीत कुमार ने कहा कि सभी को परकोटावासियों को नियमानुसार पट्टे उपलब्ध कराये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत् तैयार किये गये पट्टों को ऑनलाइन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में अनेक विकास के कार्य कराये जा रहे हैं। जिसमें सभी की सहभागिता जरूरी है। कार्यक्रम में शहर कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. दयाचन्द पचौरी, डॉ. लोकपाल सिंह, रवि सरपंच मुरवारा, प्रेमसिंह प्रजापत, अमित गौरावर, नरेश, सुनील कांत, सुनील लवानियां, देवेश सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।