Edited By Chandra Prakash, Updated: 07 Aug, 2025 07:46 PM

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा अपने दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को झालावाड़ पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जिला अस्पताल का दौरा कर पीपलोदी स्कूल हादसे में घायल बच्चों से मुलाकात की और चिकित्सकों से बच्चों की स्थिति की जानकारी ली। पत्रकारों से...
झालावाड़, 7 अगस्त 2025 । कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा अपने दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को झालावाड़ पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जिला अस्पताल का दौरा कर पीपलोदी स्कूल हादसे में घायल बच्चों से मुलाकात की और चिकित्सकों से बच्चों की स्थिति की जानकारी ली। पत्रकारों से बातचीत में डोटासरा ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और प्रदेश सरकार पर तीखे हमले किए। उन्होंने कहा, "आज़ादी के 70 साल बाद भी हमारे बच्चे सुरक्षित नहीं हैं। पीपलोदी हादसा महज एक दुर्घटना नहीं, यह सिस्टम की लापरवाही से हुई हत्या है।"
"स्कूल भी मंदिर ही है मुख्यमंत्री जी"
डोटासरा ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को हादसे के बाद झालावाड़ जरूर आना चाहिए था। तंज कसते हुए उन्होंने कहा, "मुख्यमंत्री मंदिर तो जा सकते हैं लेकिन स्कूल नहीं आ सकते, जबकि स्कूल भी एक तरह का मंदिर ही होता है।" उन्होंने सरकार पर संवेदनहीन होने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने पीड़ितों को न मुआवज़ा दिया और न ही कोई संवेदना जताई।
"भजनलाल शर्मा खुद पर्ची से बने CM हैं"
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने दावा किया कि मुख्यमंत्री को "शर्तों पर सीएम बनाया गया है और वे अपने विवेक से कोई निर्णय नहीं लेते।" उन्होंने कहा, "राजस्थान में सरकार नहीं, सर्कस चल रही है, जिसे अफसरशाही के रिमोट से चलाया जा रहा है। मुख्यमंत्री जब तक दिल्ली से पर्ची नहीं लाते, तब तक कोई फैसला नहीं करते।"
"बाढ़ में नौटंकी, हादसे में चुप्पी"
डोटासरा ने मुख्यमंत्री के सवाई माधोपुर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के हवाई सर्वेक्षण को "नौटंकी" बताया और कहा कि उन्हें पहले पीपलोदी हादसे के पीड़ित परिवारों से मिलना चाहिए था। उन्होंने कहा कि "राजस्थान के मुख्यमंत्री दिल्ली में आकाओं को खुश करने में लगे हैं, उन्हें राज्य की जनता की कोई परवाह नहीं है।"
केंद्र सरकार पर भी साधा निशाना
गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि "प्रधानमंत्री विदेशी दौरों में व्यस्त हैं और गृहमंत्री पार्टी की कुर्सियों के जोड़-घटाव में लगे हैं। राजस्थान उनके एजेंडे में कहीं नहीं है।"
कांग्रेस सरकार में हुई थी जर्जर स्कूल भवनों पर कार्रवाई
डोटासरा ने कहा कि उनके शिक्षा मंत्री रहते प्रदेश में स्कूल भवनों की हालत सुधारने के लिए व्यापक स्तर पर काम हुआ था, लेकिन मौजूदा सरकार इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। गौरतलब है कि पीपलोदी स्कूल हादसे के बाद कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष झालावाड़ पहुंचे हैं और गुरुवार को वे पीड़ित परिवारों से मुलाकात के लिए पीपलोदी गांव भी जाएंगे।