Edited By Raunak Pareek, Updated: 21 Jul, 2025 04:59 PM

भीलवाड़ा पुलिस की डीएसटी टीम ने एनडीपीएस के तहत फरार चल रहे डोडा चूरा तस्कर दिनेश धाकड़ को खेतों से गिरफ्तार किया। टीम ने भारी बारिश और कीचड़ में करीब 1 किलोमीटर पीछा कर यह सफलता पाई।
वांछित इनामी अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान में पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे मादक पदार्थ सप्लायर दिनेश धाकड़ को गिरफ्तार कर लिया। 51 किलो डोडा चूरा तस्करी मामले में डेढ़ साल से फरार चित्तौड़गढ़ जिले के इस सप्लायर को बारिश के बीच कीचड़ से लथपथ हुई डीएसटी टीम ने एक किलोमीटर पीछा कर खेतों से पकड़ा।
एसपी धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि 15 जनवरी 2024 को कोटा रोड रूपाहेली चौराहा के पास थानाधिकारी ने टीम के साथ नाकाबंदी के दौरान एक कार को रोका। इसमें ड्राइवर भंवरलाल पुत्र गणपतराम दर्जी निवासी आसनोई थाना खुड़ी, जिला जैसलमेर और साथ में सुनील पुत्र भप्पाराम विश्नोई निवासी डोली थाना कल्याणपुर, जिला बाड़मेर सवार था। तलाशी में कार से तीन कट्टों में कुल 51 किलो 760 ग्राम डोडा चूरा बरामद हुआ। कार में दो खुली नंबर प्लेटें भी मिलीं। इस मामले में थाना सदर भीलवाड़ा में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/15 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। जांच के बाद भंवरलाल और सुनील को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। मामले में मुख्य सप्लायर पारसोली थाना क्षेत्र के गांव नालखेड़ी का दिनेश धाकड़ फरार था।
आरोपी की गिरफ्तारी के लिए गठित डीएसटी टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि दिनेश धाकड़ नालखेड़ी के खेतों के पास देखा गया है। सूचना पर डीएसटी के हैड कांस्टेबल प्रतापराम, कांस्टेबल अमृत सिंह और ऋषिकेश मौके पर पहुंचे। आरोपी को पहचान कर पीछा किया। दिनेश ने मोटरसाइकिल से भागने की कोशिश की, लेकिन बारिश और कीचड़ के बावजूद टीम ने करीब एक किलोमीटर पीछा कर उसे खेतों से पकड़ लिया। उसे सदर पुलिस को सौंपा गया। गिरफ्तारी में थाना सदर के थानाधिकारी कैलाशकुमार विश्नोई, हैड कांस्टेबल जयप्रकाश, डीएसटी के हैड कांस्टेबल प्रताप विश्नोई, साइबर सेल से सत्यनारायण का विशेष योगदान रहा।