झुंझुनू दौरे पर रही उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी, सैनिक स्कूल में नवनिर्मित बालिका छात्रावास का किया उद्घाटन

Edited By Ishika Jain, Updated: 29 Apr, 2025 04:19 PM

diya kumari was on a visit to jhunjhunu inaugurated a girls hostel

उपमुख्यमंत्री दियाकुमारी आज झुंझुनू जिले के दौरे पर रहीं। इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने सैनिक स्कूल झुंझुनू के परिसर में नवनिर्मित बालिका छात्रावास का उद्घाटन किया।

झुंझुनू। उपमुख्यमंत्री दियाकुमारी आज झुंझुनू जिले के दौरे पर रहीं। इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने सैनिक स्कूल झुंझुनू के परिसर में नवनिर्मित बालिका छात्रावास का उद्घाटन किया। 

दिया कुमारी ने इस दौरान कहा कि यह महत्वपूर्ण पहल न केवल छात्राओं के लिए सुरक्षित और सुव्यवस्थित आवासीय सुविधा सुनिश्चित करेगी, बल्कि शैक्षणिक गतिविधियों के लिए भी एक सशक्त मंच प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि सैनिक स्कूल युवाओं में देशभक्ति की भावना विकसित करने के साथ उनमें अनुशासन, शारीरिक, मानसिक और नैतिक रूप से भी सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी सरकार आने के बाद बेटियों के लिए भी सेना में नए अवसर मिल रहे हैं। बेटियां किसी में क्षेत्र में किसी से कम नहीं है।

इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य कर्नल अनुराग महाजन, डिप्टी जीओसी ब्रिगेडियर संजीव कुमार, झुंझुनू विधायक राजेंद्र जी भाम्बू, भाजपा जिला अध्यक्ष बनवारी सैनी, पूर्व सांसद नरेंद्र कुमार खीचड़, सैनिक स्कूल स्टाफ एवं कैडिट्स उपस्थित रहे।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!