रामदेवरा नेत्रकुंभ में पहुंचीं दिया कुमारी, रोशनी के इस महापर्व को बताया अद्भुत जनसेवा

Edited By Chandra Prakash, Updated: 30 Aug, 2025 08:12 PM

diya kumari reached ramdevra netra kumbh

राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी शनिवार को लोकदेवता बाबा रामदेव जी महाराज की पावन नगरी रामदेवरा पहुंचीं। उन्होंने मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख-समृद्धि और जनकल्याण की कामना की। इस दौरान उन्होंने आस्था के प्रतीक राम सरोवर कुंड के...

रामदेवरा, 30 अगस्त 2025। राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी शनिवार को लोकदेवता बाबा रामदेव जी महाराज की पावन नगरी रामदेवरा पहुंचीं। उन्होंने मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख-समृद्धि और जनकल्याण की कामना की। इस दौरान उन्होंने आस्था के प्रतीक राम सरोवर कुंड के भी दर्शन किए और कहा कि "यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे लोकदेवता और आस्था के केन्द्र बाबा रामदेव जी की पावन धरती पर आने का अवसर प्राप्त हुआ।"

भाद्रपद सप्तमी के अवसर पर दिया कुमारी रामदेवरा में चल रहे विशाल निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर यानी नेत्रकुंभ में भी पहुंचीं। सक्षम संस्था, जयपुर द्वारा आयोजित इस भव्य आयोजन की उन्होंने सराहना करते हुए संस्था को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने श्रद्धालुओं से संवाद करते हुए बताया कि अब तक 83,000 लोग इस शिविर से लाभान्वित हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले बजट में वह प्रयास करेंगी कि रामदेवरा में एक स्थानीय हॉस्पिटल की स्थापना हो, ताकि यहां के निवासियों और आस-पास के लोगों को इलाज के लिए दूर न जाना पड़े। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि इस दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे। इसी दौरान उन्होंने शिविर की ओपीडी में जाकर चिकित्सा सेवाओं का भी बारीकी से जायज़ा लिया।

नेत्रकुंभ की विशेषता यह है कि यह 33 दिन का विशाल मेडिकल शिविर 1 अगस्त से 2 सितम्बर तक आयोजित हो रहा है। इसमें सवा लाख से अधिक श्रद्धालुओं की आंखों की निःशुल्क जांच की जा रही है, लगभग एक लाख लोगों को चश्मों का वितरण किया जा रहा है और ग्यारह हजार से अधिक श्रद्धालुओं के निःशुल्क ऑपरेशन किए जा रहे हैं।

दिया कुमारी ने इस अवसर पर सक्षम संस्था की कार्यशैली की विशेष प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि संस्था चिकित्सा, शिक्षा, सामाजिक विकास और स्वावलंबन के क्षेत्र में सराहनीय काम कर रही है। दिव्यांगों के सर्वांगीण विकास के लिए उनके प्रयास प्रेरणादायक हैं। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में दिव्यांगों के सशक्तिकरण के लिए लगातार नवाचार किए जा रहे हैं। छात्रवृत्तियां दी जा रही हैं, कृत्रिम अंग वितरित किए जा रहे हैं, पुनर्वास योजनाएं चलाई जा रही हैं, दिव्यांगों को पुरस्कार और सम्मान दिए जा रहे हैं, स्कूटियां वितरित की जा रही हैं और सुरम्य भारत अभियान के तहत उन्हें सुविधाजनक वातावरण उपलब्ध कराया जा रहा है।

साथ ही उन्होंने कहा कि लोक त्यौहार, मेले और उत्सव हमारी सांस्कृतिक विरासत हैं। बाबा रामदेव जी का यह मेला आस्था का केंद्र है, जहां हर साल लाखों श्रद्धालु आते हैं। हमारी सरकार मेले, उत्सव, तीज-त्यौहार और लोक कला-संस्कृति को बढ़ावा दे रही है। धार्मिक स्थलों का विकास किया जा रहा है, जिससे न केवल पर्यटन को बल मिलेगा बल्कि स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।

इस अवसर पर सक्षम संस्था के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनु भाई पुरोहित, संगठन मंत्री चन्द्रशेखर, आयोजन समिति के महासचिव खेताराम, सुरेश मेवाड़ा, स्वरुप दान सहित संस्था के पदाधिकारी, लाभार्थी और भारी संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे। अंत में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने बाबा रामदेव जी महाराज को नमन करते हुए कहा – "बाबा रामदेव जी की जय।"

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!