Edited By Ishika Jain, Updated: 08 Apr, 2025 01:00 PM

जिला पर्यावरण समिति की बैठक जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में सोमवार को मिनी सचिवालय में आयोजित की गई। बैठक में जिला कलेक्टर ने नगर परिषद् के माध्यम से सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर प्रतिबन्ध लगाने हेतु अभियान चलाकर कार्यवाही करने के...
झालावाड़। जिला पर्यावरण समिति की बैठक जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में सोमवार को मिनी सचिवालय में आयोजित की गई। बैठक में जिला कलेक्टर ने नगर परिषद् के माध्यम से सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर प्रतिबन्ध लगाने हेतु अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश संबधित अधिकारी को दिए। साथ ही उन्होंने प्लास्टिक परत वाले कप और प्लेट पर प्रतिबन्ध लगाने की बात कही। उन्होंने जिले में स्थापित एवं संचालित अवैध ईट भट्टों के विरूद्ध कार्यवाही कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने जिले में माईनिंग लीज के अतिरिक्त अन्य स्थान पर चल रहे क्रेशर की प्रोपराइटर के नाम सहित सूची तैयार करने के निर्देश सहायक खनि अभियन्ता को दिए।
इस दौरान जिला कलेक्टर ने शहर के ध्वनि प्रदूषण को कम करने और आवश्यक सुधारात्मक उपाय करने के लिए ध्वनि प्रदूषण करने पर जुर्माने आदि से संबंधित संकेतक बोर्ड चिन्हित स्थानों पर नगर परिषद् के माध्यम से लगवाने के निर्देश राजस्थान राज्य प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के अधिकारी को दिए।
बैठक में उप वन संरक्षक सागर पंवार, जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शम्भू दयाल मीणा, जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबंधक अमृतलाल मीणा, वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक रिको वी.के. विजय, सहायक खनि अभियंता देवीलाल बंशीवाल, राजस्थान राज्य प्रदूषण कन्ट्रोल बोर्ड के जेएसओ आदर्श मालव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।