Edited By Chandra Prakash, Updated: 12 Nov, 2024 04:31 PM
जिला कलेक्टर डीग उत्सव कौशल ने पंचायत समिति, सभागार में विभागीय योजनाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन की गति बढ़ाकर ज्यादा से ज्यादा कार्यों को त्वरित संपन्न किया जाए।
डीग, 12 नवंबर 2024 । जिला कलेक्टर डीग उत्सव कौशल ने पंचायत समिति सभागार में विभागीय योजनाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन की गति बढ़ाकर ज्यादा से ज्यादा कार्यों को त्वरित संपन्न किया जाए।
बैठक में चंबल सप्लाई के उपभोक्ताओं की समस्या, पेंशन प्रकरण, सड़क निर्माण कार्य, ट्यूबवेल कनेक्शन की समीक्षा की गई साथ ही राजस्थान संपर्क पोर्टल, माननीय मुख्यमंत्री द्वारा भरतपुर में आयोजित जनसुनवाई से जुड़े प्रकरणों का भी सूक्ष्म परीक्षण किया गया। जिला कलेक्टर ने जनुथर तहसील के एक ग्राम में एक साल से पानी न आने की समस्या एवं प्रार्थी मायाशंकर साहू के चंबल सप्लाई से संबंधित परिवाद पर संज्ञान लेते हुए चंबल परियोजना से जुड़े अधिकारी को आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया।
इस दौरान सांवई खेड़ा डिप्रेशन कार्य की जानकारी दी गई कि 28 अक्टूबर को टेंडर हो गया है और 08 नवंबर को कार्य के लिए निविदा जारी कर दी जाएगी। 33 केवी जीएसएस रसिया व जयश्री के संबंध में जेवीवीएनएल के अधिकारी ने जानकारी दी है, कि 22-23 नवंबर तक दोनों कार्यों के लिए वर्क ऑर्डर कर दिया जाएगा।
ट्यूबवेल कनेक्शन प्रकरण को लेकर विद्युत विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि कुल 25 कनेक्शन पेंडिंग है जिसमें 11 कनेक्शन पर विवाद है और 14 कनेक्शन जल्द ही कर दिए जाएंगे। विवादित कनेक्शन की समस्या का निराकरण करने के लिए जिला कलेक्टर कौशल ने दूसरे रास्तों से डिमांड की समीक्षा करने की बात कही और शेष बचे कनेक्शन को तत्काल करने के निर्देश दिए। ट्यूबवेल कनेक्शन में अऊ और नंगला में दो-दो कनेक्शन में बोर खराब होने की बात कही गई । जिस पर कलेक्टर ने पीएचईडी व जेवीवीएनएल के जेईएन को मौके पर जाकर सटीक स्थिति की जानकारी मुहैया कराने को कहा है।