किसानों को समय पर गुणवत्ता युक्त उर्वरक वितरण पर विशेष ध्यान दें- जिला कलेक्टर

Edited By Chandra Prakash, Updated: 05 Nov, 2024 07:27 PM

district collector held a meeting in mini secretariat

जिला कलेक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर ने मंगलवार को कृषि अधिकारियों और जिला स्तरीय टास्क फोर्स के साथ मिनी सचिवालय सभागार में बैठक लेकर कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने किसानों को समय पर उर्वरक आपूर्ति और बीज उपलब्ध कराने की दिशा में कई महत्वपूर्ण...

 

बारां, 05 नवम्बर 2024। जिला कलेक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर ने मंगलवार को कृषि अधिकारियों और जिला स्तरीय टास्क फोर्स के साथ मिनी सचिवालय सभागार में बैठक लेकर कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने किसानों को समय पर उर्वरक आपूर्ति और बीज उपलब्ध कराने की दिशा में कई महत्वपूर्ण निर्देश अधिकारियों को दिए। कलक्टर ने जिले के निजी खाद, बीज एवं उर्वरक विक्रेताओं के संबंध में जानकारी लेकर वास्तविक किसानों को ही सही दाम पर मानक बीज, उर्वरकों की जमाखोरी, कालाबाजारी पर प्रभावी अंकुश लगाने एवं गुणवत्ता युक्त उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।

जिला कलेक्टर ने कहा कि विक्रेताओं द्वारा किसानों को उचित मूल्य पर उर्वरक उपलब्ध कराया जाना चाहिए। इसके लिए कृषि विभाग के अधिकारी निगरानी करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि उर्वरक और बीज की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देना होगा ताकि किसानों को अच्छी गुणवत्ता वाले उत्पाद मिल सकें। उन्होंने कृषि अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए है कि जिले में किसी भी प्रकार से नकली उर्वरक की बिक्री नहीं होनी चाहिए। इसकी मॉनिटरिंग रखें। उन्होंने अधिकारियों को उर्वरक निर्माताओं और विक्रेताओं के गोदामों का औचक निरीक्षण करने और उर्वरक वितरण की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए है ताकि किसानों को गुणवत्ता वाले उर्वरक और समय पर आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके।

जिला कलेक्टर ने कहा वर्तमान में डीएपी उर्वरक की कम आपूर्ति होने पर सिंगल सुपर फास्फेट एवं एनपीके उर्वरकों का अधिक से अधिक बढ़ावा दिया जाए। एक समय में डीएपी प्रति किसान 3 बैग आधार कार्ड व खेती की जमाबंदी लेने के बाद देने के निर्देश दिए है। संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार अतीश कुमार शर्मा ने बैठक में बताया कि जिले में आगामी दिनों में कोरोमण्डल व इफको आर.सी.एफ की रैक भी लगेगी, जिससे जिले को डीएपी उर्वरक भी मिलेगा। 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!