जिला कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर डीग महोत्सव-2024 का किया भव्य आगाज, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में उमड़ा कला प्रेमियों का ज्वार

Edited By Chandra Prakash, Updated: 11 Oct, 2024 02:00 PM

district collector flagged off deeg mahotsav 2024 in a grand manner

जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग के तत्वावधान में डीग महोत्सव-2024 का गुरुवार को भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डीग के जल महल में जिला कलेक्टर डीग उत्सव कौशल, उपनिदेशक पर्यटन विभाग संजय जौहरी, आयुक्त नगर परिषद मनोज मीना एवं जिला शिक्षा...

 

डीग/भरतपुर, 11 अक्टूबर 2024। जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग के तत्वावधान में डीग महोत्सव-2024 का गुरुवार को भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डीग के जल महल में जिला कलेक्टर डीग उत्सव कौशल, उपनिदेशक पर्यटन विभाग संजय जौहरी, आयुक्त नगर परिषद मनोज मीना एवं जिला शिक्षा अधिकारी मनोज खुराना ने हरी झंडी दिखाकर किया।

 

PunjabKesari

 

अपने सौंदर्य तथा बाग व जल व्यवस्था के आनुपातिक संतुलन में स्थित महलों के कारण डीग हमेशा से ही पर्यटन की दृष्टिकोण से एक सुरम्य स्थल रहा है। ऐतिहासिक रूप से एक मध्ययुगीन सा देखने वाला यह अलसाया शहर अपनी महत्व रखता है और जल महलों के रूप में पहचान स्थापित किए जाने की कहानी को संजोए हुए हैं। शासकों का ग्रीष्मकालीन आवास रहे जल महलों की नगरी डीग में डीग महोत्सव की धूम ऐसी रही की सुबह से ही महोत्सव के रंग में रंगने पर्यटकों का भारी जमावड़ा लगा रहा है। ब्रज क्षेत्र एवं अन्य इलाकों से आए हुए लोगों ने रंगारंग कार्यक्रम का पल पल का लुफ्त उठाया। जल महलों के बाग-बगीचों में फूलों की आकर्षक छटापेड़-पौधे, पशु-पक्षी और आए हुए सैलानी सब उल्लास से परिपूर्ण थे। 

 

PunjabKesari

 

जैविक रंगों की छटा बिखेर रहे थे फव्वारे
जल महल के समीप स्थित जलाशय में पढ़ने वाले इस प्रतिबिंब से संपूर्ण परिसर का वातावरण अलौकिक सौंदर्यमयी हो गया, जिसे देखकर सभी अभिभूत हो गए। बच्चे-बूढ़े सभी व्यक्ति सब कुछ संकोच और रूढ़ियां भूलकर ढोलक-झांझ-मंजीरों की धुन के साथ नृत्य-संगीत व रंगों में डूबे नजर आए। सांयकाल में जल महलों में प्रसिद्ध रंगीन फव्वारों के चलने से चारों तरफ़ रंगों की फुहार फूट पड़ी। इस दौरान दूर दराज से आए लोक कलाकारों की टोलियां रंग-बिरंगे कपड़े पहने नाचती-गाती दिखाई दिए। हाइड्रोलिक प्रणाली से संचालित ये फव्वारे जैविक रंगों की छटा बिखेर रहे थे।

 

PunjabKesari

 

इससे पूर्व डीग महोत्सव के प्रारंभ में शोभायात्रा निकाली गई, जो गणेश मंदिर से मुख्य बाजार होते हुए पुन: जल महल परिसर पहुंची। जिसमें स्कूल के छात्र-छात्राएं और राजस्थानी लोक कलाकारों सहित विभिन्न लोक और बृज अंचल की झांकी शामिल रहीं। इसके पश्चात मेला मैदान में राधा कृष्ण पोशाक प्रतियोगिता, दमखम कबड्डी व रस्साकशी आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। वहीं दोपहर बाद महल परिसर में मूंछ प्रतियोगिता, साफा बांध प्रतियोगिता और दीपदान कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रमों की श्रंखला में सांय 7 बजे सांस्कृतिक संध्या में रंगीलो राजस्थान में राजस्थानी लोक कलाकारों द्वारा प्रस्तुतियां प्रसारित की जाएंगी। 

 

PunjabKesari

 

ये थे परिणाम
रस्साकस्सी प्रतियोगिता छात्रा वर्ग में लाला मनोहर लाल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रथम एवं श्रीराम आदर्श डीग दूसरे स्थान पर, कबड्डी छात्र वर्ग में केएल जोशी प्रथम और दूसरे स्थान पर गुरु आशीष सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मूंछ प्रतियोगिता में पुष्पेंद्र सिंह प्रथम स्थान, मदनलाल शर्मा द्वितीय स्थान और छुट्टन सिंह तृतीय स्थान पर रहे। इसी क्रम में रस्साकस्सी प्रतियोगिता छात्र वर्ग में एमजीएफ डीग प्रथम स्थान और ज्ञान विहार डीग दूसरे पायदान पर रहे। राधा कृष्ण पोशाक प्रतियोगिता में किरण कान्वेंट पब्लिक स्कूल प्रथम स्थान, श्री राम स्कूल द्वितीय स्थान और एमएल ने तृतीय स्थान हासिल किया। वही साफ़ा प्रतियोगिता में श्री गंगा सिंह प्रथम स्थान, रामकृष्ण द्वितीय स्थान और दशरथ सिंह नरैना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
 

PunjabKesari

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!