जिला कलेक्टर ने किया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र घाटा का औचक निरीक्षण, ड्यूटी से नदारद रहने वाले चिकित्सकों पर होगी कार्रवाई

Edited By Chandra Prakash, Updated: 21 Nov, 2024 06:18 PM

district collector did a surprise inspection of primary health center ghata

जिला कलेक्टर डीग उत्सव कौशल द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र घाटा, कामां का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपस्थिति पंजिकाओं का अवलोकन किया गया, जिसमें पता चला कि दो चिकित्सक एवं कई कार्मिक अनुपस्थित है।...

 

डीग/भरतपुर, 21 नवंबर 2024। जिला कलेक्टर डीग उत्सव कौशल द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र घाटा, कामां का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपस्थिति पंजिकाओं का अवलोकन किया गया, जिसमें पता चला कि दो चिकित्सक एवं कई कार्मिक अनुपस्थित है। पूरा अस्पताल कंपाउंडर के भरोसे चलता देख कौशल ने गहरी नाराजगी व्यक्त की। 

PunjabKesari

मौके पर केवल कंपाउंडर, लैब टेक्नीशियन और एक मेडिकल कर्मी मौजूद थे जो चिकित्सा एवं स्वस्थ विभाग द्वारा जारी ड्रेस कोड में ड्यूटी में नहीं आए थे। उपस्थित कंपाउंडर से कलेक्टर द्वारा पूछे जाने वाले सवालों का सीधा जवाब न मिलने पर दूरभाष से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डीग को निर्देशित किया गया कि चिकित्सा सुविधाओं के साथ ऐसी लापरवाही जिले में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। चिकित्सकों को अब कोई नोटिस जारी नहीं किया जाएगा, बल्कि चार्जशीट इशू करने के निर्देश मौके पर दिए गए। 

पीएचसी के परिसद में गंदगी पाई जाने पर नियमित रूप से साफ-सफाई करने की पालना रिपोर्ट भिजवाने को कहा गया है। इस दौरान मरीजों से भी बातचीत की गई एवं उपस्थित कार्मिकों से दवाई वितरण, जांच आदि के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की । राजस्थान सरकार द्वारा प्रदत्त चिकित्सीय सेवाओं को अधिकतम लाभ आमजन को दिये जाने के संबंधित को निर्देश प्रदान किए गए। डीटीसी के अवलोकन के पश्चात अनुपलब्ध दवाओं को नियमानुसार तुरंत मंगवाए जाने के लिए संबंधित अधिकारीगणों को आवश्यक कार्रवाई किए जाने के लिए निर्देशित किया गया। 

PunjabKesari

साथ ही समस्त कार्मिकों के समय पर कार्यालय में आने एवं निर्धारित समय पर कार्यालय छोड़ने के लिए समस्त कार्मिकों को पांबद किए जाने के संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया गया एवं देरी से आने या चिकित्सालय में निर्धारित समय से पूर्व जाने वाले कार्मिकों के विरुद्व नियमानुसार कार्रवाई किए जाने के निर्देश प्रदान किए गए। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में अपशिष्टों का निस्तारण सही से नहीं पाए जाने पर निर्धारित मापदण्डानुसार निस्तारण किए जाने के निर्देश प्रदान किए गए है।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!