गांव-ढ़ाणी तक व्यवधान रहित बिजली आपूर्ति में फीडर इंचार्ज की भूमिका अहम, डिस्कॉम्स चेयरमैन ने किया फीडर इंचार्ज के साथ संवाद

Edited By Chandra Prakash, Updated: 21 Sep, 2024 08:35 PM

discoms chairman interacted with feeder incharge

डिस्कॉम्स चेयरमैन एवं जयपुर विद्युत वितरण निगम की प्रबंध निदेशक आरती डोगरा ने कहा कि फीडर इंचार्ज निचले स्तर पर डिस्कॉम्स का चेहरा हैं। गांव-ढ़ाणी तक बिजली की व्यवधान रहित आपूर्ति में उनकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि फीडर इंचार्ज...

यपुर, 21 सितंबर 2024 । डिस्कॉम्स चेयरमैन एवं जयपुर विद्युत वितरण निगम की प्रबंध निदेशक आरती डोगरा ने कहा कि फीडर इंचार्ज निचले स्तर पर डिस्कॉम्स का चेहरा हैं। गांव-ढ़ाणी तक बिजली की व्यवधान रहित आपूर्ति में उनकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि फीडर इंचार्ज उपभोक्ताओं को संतुष्टिपूर्वक सेवाएं प्रदान कर निगम की बेहतर छवि बनाने में अपना अहम योगदान दें। 

डोगरा शनिवार को विद्युत भवन में जयपुर डिस्कॉम के विभिन्न वृत्तों के फीडर इंचार्जों के साथ संवाद कर रही थीं। उन्होंने कहा कि 33 केवी सब स्टेशन से जुड़े 11 केवी फीडर लाइन के रखरखाव, विद्युत आपूर्ति बनाए रखने, कनेक्शन, मीटर बदलने, लोड बढ़ाने, विजिलेंस चैकिंग, छीजत रोकने, बिलिंग तथा रिकवरी जैसे कार्यों का बेहतर संपादन फीडर इंचार्ज पर बहुत कुछ निर्भर करता है। 

चेयरमैन डिस्कॉम्स ने पोल, ट्रांसफॉर्मर्स तथा जीएसएस पर कार्य करते समय होने वाली विद्युत दुर्घटनाओं पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी तकनीकी कार्मिक आवश्यक सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करने के बाद ही मेंटेंनेंस वर्क करें, ताकि ऐसे किसी भी अप्रिय हादसे की नौबत न आए। उन्होंने उपभोक्ताओं के साथ बेहतर व्यवहार तथा उनकी समस्याओं के समाधान के लिए पूरी संवेदनशीलता से कार्य करने के भी निर्देश दिए।

निचले स्तर तक पदस्थापित तकनीकी कार्मिकों के साथ संवाद कर विद्युत सेवाओं को बेहतर बनाने की इस पहल के अन्तर्गत डोगरा ने जयपुर डिस्कॉम के विभिन्न जिलों के 60 फीडर इंचार्ज के साथ संवाद किया तथा उनसे फील्ड में आ रही व्यवहारिक बाधाओं एवं समस्याओं पर चर्चा की और सुझाव भी लिए। उन्होंने कहा कि पीएम सूर्यघर निशुल्क बिजली योजना को जन जन तक पहुंचाने में फीडर इंचार्ज सक्रिय भूमिका निभाएं। इस दौरान जयपुर डिस्कॉम के तकनीकी निदेशक श्री एस.एस.नेहरा, मुख्य कार्मिक अधिकारी श्री एच. बी. भाटिया सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।
 

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!