Edited By Raunak Pareek, Updated: 05 Jun, 2025 07:34 PM

एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि पुलिस को बुधवार 4 जून को मुखबिर से पुख्ता सूचना मिली कि अनिरुद्ध गुर्जर, जो बसई डांग थाने का भगोड़ा है, मासलपुर इलाके के ज्ञानी का बेड़ा गांव में छिपा हुआ है।
जयपुर 5 जून - करौली पुलिस को आज एक बड़ी सफलता हाथ लगी जब उन्होंने धौलपुर पुलिस द्वारा घोषित 10,000 रुपये के इनामी बदमाश अनिरुद्ध उर्फ अनरथ गुर्जर पुत्र बैजनाथ निवासी रजई खुर्द थाना बसई डांग को दस्तयाब कर लिया। यह शातिर अपराधी धौलपुर जिले के बसई डांग थाना क्षेत्र में दर्ज दो गंभीर मामलों में लंबे समय से वांछित चल रहा था।
मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी
एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि पुलिस को बुधवार 4 जून को मुखबिर से पुख्ता सूचना मिली कि अनिरुद्ध गुर्जर, जो बसई डांग थाने का भगोड़ा है, मासलपुर इलाके के ज्ञानी का बेड़ा गांव में छिपा हुआ है। इस महत्वपूर्ण जानकारी पर तुरंत कार्रवाई करते हुए मासलपुर थानाधिकारी नीरज कुमार शर्मा के निर्देश पर हेड कांस्टेबल परमजीत सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई।
टीम ने फौरन ज्ञानी का बेड़ा पहुंच कर अनिरुद्ध के छिपने के संदिग्ध ठिकानों पर दबिश दी। तलाशी के दौरान पता चला कि बदमाश गांव के पास के घने जंगलों में छिपा हुआ है। पुलिस टीम बिना समय गंवाए जंगलों में घुस गई। मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिए का एक व्यक्ति पुलिस को देखते ही भागने लगा। पुलिसकर्मियों ने भी हिम्मत नहीं हारी और करीब 1 किलोमीटर तक जंगल में उसका पीछा किया। आखिरकार पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपनी पहचान अनिरुद्ध उर्फ अनरथ गुर्जर निवासी रजई खुर्द, बसई डांग, धौलपुर के रूप में बताई।
अनिरुद्ध गुर्जर बसई डांग थाने में साल 2023 में दर्ज हत्या के प्रयास व धमकाने और साल 2025 में दर्ज प्रतिरोध जैसे गंभीर मामलों में वांछित था। उसे तत्काल मासलपुर थाने लाया गया और आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए बसई डांग थाने को सौंप दिया गया है। इस सफल कार्रवाई में हेड कांस्टेबल परमजीत सिंह और कांस्टेबल राजेश की अहम भूमिका रही।