यूरोप में धोली मीणा ने घाघरा लुगड़ी पहनकर उड़ाया प्लेन तो बनी चर्चा का विषय

Edited By Chandra Prakash, Updated: 29 Oct, 2024 04:31 PM

dholi meena did this amazing feat by wearing ghagra lugdi in europe

दौसा की बहू धोली मीणा ने लुगड़ी पहनकर प्लेन उड़ाया, जिसके चलते एक बार फिर दौसा की बहू धोली मीणा सुर्खियों में आ गई । वैसे धोली मीणा की यूरोप में अपने राजस्थानी परिवेश पहनने के कारण एक अलग पहचान बन चुकी है ।

 

दौसा, 29 अक्टूबर 2024 । दौसा की बहू धोली मीणा ने लुगड़ी पहनकर प्लेन उड़ाया, जिसके चलते एक बार फिर दौसा की बहू धोली मीणा सुर्खियों में आ गई । वैसे धोली मीणा की यूरोप में अपने राजस्थानी परिवेश पहनने के कारण एक अलग पहचान बन चुकी है ।

PunjabKesari

सात समंदर पार लहराया राजस्थानी संस्कृति का परचम
अबकी बार तो धोली मीणा ने कमाल ही कर दिया है। जिसके चलते एक बार फिर सात समंदर पार राजस्थानी संस्कृति का परचम लहराता हुआ नजर आया । जब यूरोप के आसमान में राजस्थानी घाघरा-लुगड़ी पहनकर धोली मीणा ने प्लेन उड़ाया तो मारवाड़ियों का सिर विश्व में गर्व से ऊंचा हो गया । जहां दौसा की धोली मीणा फेमस पीली-लुगड़ी और झलरी का लहंगा पहने यूरोप में प्लेन चलाती हुई नजर आ रही है ।

धोली मीणा ने भारतीय महिलाओं को दिया ये संदेश
धोली मीणा ने इसके फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए तो लोग अब धोली मीणा की जमकर तारीफ कर रहे हैं । इसके बाद धोली मीणा ने बताया कि इसके माध्यम से वो भारतीय महिलाओं को यह संदेश देना चाहती है कि महिलाएं किसी से कम नहीं है । ठान ले तो कुछ भी कर सकती है, बल्कि जरूरत सिर्फ अपने आत्मबल को पहचानने की है। अपने आसमान की ओर कदम बढ़ाने की है।

PunjabKesari

महिलाओं को विपरित परिस्थितियों में भी धैर्य नहीं खोना चाहिए- धोली मीणा
आज की महिलाएं अपनी मेहनत से इतिहास रच रही हैं। महिला अबला नहीं वह एक शक्ति है। धोली मीणा ने आगे कहा कि महिलाओं को विपरीत परिस्थितियों में भी साहस एवं धैर्य नहीं खोना चाहिए। महिला चाहे गृहिणी हो या सर्विस करती हो, हमेशा समाज में महिलाओं के घर से बाहर निकलने की पाबंदी होती है। उसका विरोध होना चाहिए। उन्हें भी पुरुषों के बराबर हक मिलना चाहिए।
 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!