नेशनल हेराल्ड मामले में की गई कार्रवाई के विरोध में दौसा में कांग्रेस द्वारा दिया गया धरना

Edited By Ishika Jain, Updated: 17 Apr, 2025 05:31 PM

dharna organized by congress in dausa regarding national herald case

ईडी और सीबीआई की लगातार रेड से कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ गई है। ऐसे में नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी लगातार कार्रवाई कर रही है। ऐसे में नेशनल हेराल्ड की संपत्ति को जप्त कर लिया है और कांग्रेस की चेयर पर्सन सोनिया गांधी और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी...

दौसा : ईडी और सीबीआई की लगातार रेड  से कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ गई है। ऐसे में नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी लगातार कार्रवाई कर रही है। ऐसे में नेशनल हेराल्ड की संपत्ति को जप्त कर लिया है और कांग्रेस की चेयर पर्सन सोनिया गांधी और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है। ऐसे में पूरे देश में कांग्रेस के द्वारा केंद्र सरकार और ईडी के खिलाफ जिला मुख्यालय पर धरना दिया जा रहा है। 

इसी कड़ी में दौसा जिला मुख्यालय पर केंद्र सरकार के कार्यालय आयकर विभाग के सामने जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वधान में धरना दिया गया। इस दौरान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रामजीलाल ओड ने कहा केंद्र की भाजपा सरकार के मुखिया नरेंद्र मोदी के द्वारा सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर इस प्रकार से विपक्ष के नेताओं को दबाने का काम किया जा रहा है। उसके खिलाफ आज जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा केंद्र सरकार के कार्यालय आयकर विभाग के सामने धरना दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान कांग्रेस के बैंक खातों को सीज किया गया और अब भी एक ऐसी संस्था जो नेशनल हेराल्ड नाम से एक ट्रस्ट है। एक पुरानी संस्था है जिसका पूरा लेखा जोखा है। लेकिन क्योंकि उससे कांग्रेस के लोग जुड़े हुए हैं गांधी परिवार उससे जुड़ा हुआ है इसलिए मोदी सरकार घबराकर कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने आगे कहा कि ज्यों-ज्यों कांग्रेस ताकत करती है आगे बढ़ती है कांग्रेस के कार्यकर्ता शक्ति ग्रहण करते हैं जनता की हित की आवाज उठाते हैं त्यों-त्यों बीजेपी, मोदी और अमित शाह उनको कमजोर करने का काम करते हैं। इसी के तहत इन्होंने अभी नेशनल हेराल्ड  की संपत्ति को जप्त करने का काम किया है। जो उनके ट्रस्टी हैं उनके खिलाफ मुकदमे दर्ज कर रहे हैं। इस तरह का माहौल देश में बना रहे हैं। अगर देश में हालात रहे तो वो दिन दूर नहीं, जब आम लोगों साथ-साथ हम सड़कों पर उतरेंगे और मजबूर करेंगे सरकार को संवैधानिक व्यवस्था से काम करें। 
 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Gujarat Titans

    Delhi Capitals

    Teams will be announced at the toss

    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!