Edited By Ishika Jain, Updated: 21 Jan, 2025 04:07 PM
राजस्थान के बारां जिले के छीपाबड़ौद क्षेत्र में भाजपा नेता पप्पू धाकड़ पर हुए जानलेवा हमले के विरोध में न्याय की मांग करते हुए लामबंद सर्व धाकड़ समाज ने जिला मुख्यालय के सामने विरोध-प्रदर्शन किया।
बारां। राजस्थान के बारां जिले के छीपाबड़ौद क्षेत्र में भाजपा नेता पप्पू धाकड़ पर हुए जानलेवा हमले के विरोध में न्याय की मांग करते हुए लामबंद सर्व धाकड़ समाज ने जिला मुख्यालय के सामने विरोध-प्रदर्शन किया। दरअसल न्याय की मांग को लेकर सोमवार को बारां में विशाल प्रदर्शन का ऐलान किया गया था।जिसके बाद बारां की सड़कों पर रैली निकाली गई। इस प्रदर्शन में पुरुष, महिलाएं, युवा, छात्र किसान शामिल थे।
उधर, कलक्ट्रेट घेराव के दौरान वक्ताओं ने छबड़ा विधायक प्रतापसिंह सिंघवी और उनके परिजनों पर जुबानी हमला बोला। जिसके जवाब में विधायक सिंघवी का बयान जारी हुआ, जिसमें उन्होंने कहा कि राजनीतिक दुर्भावना के चलते उन्हें और उनके परिवारजन को बदनाम करने की नीयत से निशाना बनाया जा रहा है। जबकि छबड़ा छीपाबड़ोद क्षेत्र के लोग मेरे अपने हैं और मैंने उन्हें अपना परिवार माना है। विधायक ने आगे कहा कि मैंने कभी भी किसी के प्रति दुर्भावना या द्वेष नहीं रखा।
बता दें कि बारां जिले के छीपाबड़ौद थाना क्षेत्र में 5 जनवरी को पस. सदस्य, भाजपा नेता पप्पू धाकड गगचाना पर जानलेवा हमला हुआ, जिससे वह बुरी तरह ज़ख्मी हो गए थे और उनका कोटा में उपचार चल रहा है। पप्पू धाकड़ के परिजनो के आधार पर सर्व धाकड़ समाज का आरोप है कि इस मामले में खुद घायल पप्पू धाकड़ ने अपनी रिपोर्ट में विधायक प्रतापसिंह सिंघवी एवं उनके भाई राजेश सिंघवी द्वारा हमला कराए जाने का आरोप लगाते हुए एफआईआर में आरोपी बनाया है। पूर्व में भी पप्पू धाकड़ ने अपनी जान का खतरा बताते हुए पुलिस को रिपोर्ट दी थी। मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी तथा प्रकरण की सीबीआई से जांच करने की मांग को लेकर सोमवार को यह समाज ने विरोध प्रदर्शन किया। उधर धाकड़ समाज के प्रर्दशन के ऐलान को देखते हुए पुलिस ने हमले के फरार 3 अन्य मुलजिमानो को प्रदर्शन से पूर्व बापर्दा गिरफ्तार कर लिया था। इससे पूर्व 2 जनें गिरफ्तार किए थे। सर्व धाकड समाज, युवा संघ, छात्र परिषद, महिला संगठनो का कहना है कि पप्पू धाकड के जानलेवा हमलावरों पर प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई।