बेंगलुरु में आयोजित विश्व सिंधी सेवा संगम में शामिल हुए वासुदेव देवनानी

Edited By Afjal Khan, Updated: 28 Jan, 2024 05:45 PM

devnani participated in the vishwa sindhi seva sangam organized in bengaluru

राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी रविवार को सुबह मुंबई से बेंगलुरु पहुंचे । जहां उन्होंने विश्व सिंधी सेवा संगम को संबोधित किया। दरअसल शनिवार को मुंबई के महाराष्ट्र विधानभवन में चल रहे 84वें पीठासीन अधिकारी सम्मेलन के पहले दिन आयोजित सत्र...

जयपुर, 28 जनवरी । राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी रविवार को सुबह मुंबई से बेंगलुरु पहुंचे । जहां उन्होंने विश्व सिंधी सेवा संगम को संबोधित किया । दरअसल शनिवार को मुंबई के महाराष्ट्र विधानभवन में चल रहे 84वें पीठासीन अधिकारी सम्मेलन के पहले दिन आयोजित सत्र में राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव  देवनानी शामिल हुए ।

सिंधी समाज को विकसित भारत के संकल्प को साकार करने में निभानी होगी सहभागिता- वासुदेव देवनानी 

वहीं बेंगलुरु में आयोजित विश्व सिंधी सेवा संगम को संबोधित करते हुए राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि सिंधी समाज को विकसित भारत के संकल्प को साकार करने में सक्रिय भागीदारी निभानी होगी । उन्होंने कहा कि सिंधी समाज व्यापार और उद्योग में अग्रणी है और समाज की टैक्स में भागीदारी 24% है । साथ ही उन्होंने कहा कि हमें अपनी मातृभूमि पर गर्व होना चाहिए । सिंधी भाषा प्राचीन और मधुर भाषा है । इस संगम में सिंधी भाषा के विकास पर चर्चा करने की आवश्यकता है ।

राष्ट्रगान में भी सिंध का उल्लेख, यह हमारी पहचान- देवनानी 

देवनानी ने कहा कि सिंधी समाज को देश की अर्थव्यवस्था को विश्व में आगे लाने के लिए प्रयास करने होंगे । उन्होंने कहा कि राष्ट्रगान में भी सिंध का उल्लेख है । यह हमारी पहचान है और हम अंतरात्मा के साथ देश के विकास से जुड़े हुए हैं । देवनानी ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि इस संगम में 81 देशों से सिंधी समाज के प्रतिनिधि भाग लेने आए हैं । हम सभी को पूरे विश्व में भारतीय संस्कृति का वाहक बनना होगा । वहीं उन्होंने कहा कि गरीबों के उत्थान में समाज मदद करें । भारत विश्व गुरु था, है और रहेगा। समाज को देश के सभी क्षेत्र के विकास में योगदान देना होगा ।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!