देवली-उनियारा में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने कर दिया बड़ा आह्वान !

Edited By Chandra Prakash, Updated: 04 Nov, 2024 07:01 PM

deputy cm sought votes in favour of bjp candidate in deoli uniyara

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने सोमवार को टोंक जिले के दूनी में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया और देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्री राजेन्द्र गुर्जर को जीताने के लिए पुरजोर अपील की।

टोंक, 4 नवंबर 2024 । उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने सोमवार को टोंक जिले के दूनी में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया और देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्री राजेन्द्र गुर्जर को जीताने के लिए पुरजोर अपील की।

डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने दूनी में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया और रोड शो के बाद एक विशाल जनसभा को भी संबोधित किया। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि देवली-उनियारा के विकास की कड़ी से कड़ी जोड़ने के लिए भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार राजेन्द्र गुर्जर को भारी मतों से विजयी बनाए।  

उन्होंने कहा कि राजेन्द्र गुर्जर चुनाव हारने के बावजूद भी लगातार जनता की सेवा करते रहे हैं और अब मौक़ा है कि उन्हे फिर से विधायक बनाकर जनता जयपुर भेजे। दिया कुमारी ने कहा कि वे छत्तीस कौम के प्रतिनिधि के रूप में देवली-उनियारा की जनता की सेवा करेंगे।

PunjabKesari

उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने मातृशक्ति से विशेष अपील करते हुए कहा कि ये हमारी माताओं-बहनों की ज़िम्मेदारी है कि वोटिंग वाले दिन परिवार के सभी लोग अपने मताधिकार का उपयोग करे और पहले मतदान-फिर जलपान की भावना का पालन करे।

सभा में भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र गुर्जर, कैबिनेट मंत्री कन्हैयालाल चौधरी, हीरालाल नागर, भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल, देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष ओमप्रकाश भड़ाना, पूर्व मंत्री प्रभुलाल सैनी, निवाई विधायक रामसहाय, केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम, मांडल विधायक उदयलाल भडाणा, बारां-अटरु विधायक राधेश्याम बैरवा, चाकसू विधायक राम अवतार बैरवा तथा पूर्व विधायक अजीत मेहता मौजूद थे।     

देवली-उनियारा प्रवास पर जाते समय रास्ते में निवाई में राजपूत समाज ने और टोंक में जिला अध्यक्ष और पूर्व विधायक अजीत मेहता, जिला प्रमुख सरोज बंसल और सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने उप मुख्यमंत्री का स्वागत किया।

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान में विकास के नए आयाम स्थापित करने के लिए सभी लोग मिल कर काम रहे है और अब जनता से अपेक्षा है कि उपचुनावों में भाजपा को भारी बहुमत से जीता कर भेजे और इस टीम को फिर से भरपूर आशीर्वाद दे।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!