Edited By Raunak Pareek, Updated: 27 Nov, 2024 07:55 PM
जयपुर की दलित महिला संतरा देवी ने अपनी 2 बीघा जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत करते हुए न्याय की गुहार लगाई। आरोप है कि स्थानीय सरपंचों ने फर्जी सोसाइटी बनाकर जमीन पर कब्जा कर 23 दुकानें बना लीं। आवेदन देने के बावजूद कोई राहत नहीं मिली। अब वे पुलिस...
जयपुर के माचवा गांव की रहने वाली दलित महिला संतरा देवी ने बुधवार को विनोबा ज्ञान मंदिर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत की। संतरा देवी ने बताया कि 2013 में पति की मृत्यु के बाद उन्होंने 2 बीघा कृषि भूमि अपने नाम पर दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन स्थानीय अधिकारियों ने कोई सहयोग नहीं किया।
संतरा देवी ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि माचवा के राजेंद्र शेरावत और सरना पंचायत के झाझड़ा जैसे सरपंचों ने उनकी जमीन पर फर्जी सोसाइटी बनाकर कब्जा किया और बैकडेटेड पट्टे जारी कर 23 दुकानें खोल दीं। 2021 में, जब उनका परिवार अपनी जमीन पर झोपड़ी बनाकर रहने की कोशिश कर रहा था, तो उनकी झोपड़ी को जला दिया गया। अब उनका परिवार झुग्गियों में जीवन यापन कर रहा है।
संतरा देवी ने बताया कि उनकी जमीन पर बनी 23 दुकानों का कुल मूल्य 23 करोड़ रुपये है। उन्होंने तहसीलदार, कलेक्टर, पुलिस कमिश्नर, मुख्यमंत्री, मानवाधिकार आयोग और एससी आयोग को कई बार आवेदन दिए, लेकिन कोई राहत नहीं मिली।
अब संतरा देवी और उनका परिवार पुलिस कमिश्नर को पत्र सौंपकर जमीन वापस दिलाने की मांग करेंगे। उनका कहना है कि न्याय के लिए वे हर संभव प्रयास करेंगे और अपनी जमीन को वापस लेकर रहेंगे।