Daily Horoscope : आइए और जानिए क्या कहते हैं आपकी किस्मत के तारे ?

Edited By Chandra Prakash, Updated: 26 Dec, 2024 06:01 AM

daily horoscope come and know what the stars of your destiny say

राशिफल 26 दिसंबर 2024

जोधपुर/जयपुर, 26 दिसंबर 2024 । आज का दिन आपका कैसे रहने वाला है ?, जानिए भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक पाल बालाजी ज्योतिष संस्थान जयपुर-जोधपुर डॉ. अनीष व्यास से आज का राशिफल  (Daily Horoscope)

राशिफल 26 दिसंबर 2024

मेष राशि 
आज का दिन अच्छा रहेगा आप किसी नए कार्य की शुरुआत कर सकते हैं। आज कार्यक्षेत्र में वातावरण आपके अनुकूल रहेगा। विरोधी भी आपके पक्ष में नजर आएंगे, जिस कारण आपका हर काम सहजता से पूर्ण होने वाला है। परिवार में मांगलिक कार्य के योग बनेंगे स्वास्थ्य ठीक रहेगा।

वृषभ राशि
आज का दिन आपका अच्छा रहेगा कार्यक्षेत्र में लाभ के योग बन रहे हैं। आज आप कोई पुराना कार्य छोड़ सकते हैं। किसी नए कार्य की शुभारंभ हो सकता है, जिस करण आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। परिवार के लिए आज आप खरीदारी कर सकते हैं। परिवार में कोई सुखद समाचार प्राप्त होगा।

मिथुन राशि
आज का दिन उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। आज किसी कार्य विशेष के लिए बाहरी यात्रा पर जा सकते हैं, हालांकि कार्य के पूर्ण होने में संदेह है। वाहन आदि के चलते समय सावधानी रखें, वाणी पर संयम रखें। आज आपका बना बनाया काम बिगड़ सकता है। परिवार में मतभेद की स्थिति निर्मित होगी। परिवार में किसी का स्वास्थ्य खराब रह सकता है।

कर्क राशि
आज का दिन आपके लिए अत्यधिक परिश्रम से भरा रहेगा। आज आपको दिनभर की भागदौड़ के कारण शारीरिक थकान महसूस होगी। आपका स्वास्थ्य भी बिगड़ सकता है, अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें। परिवार में किसी का दुखद समाचार सुनने को मिलेगा। व्यापार-व्यवसाय में बड़ा परिवर्तन करना अभी आपके लिए ठीक नहीं रहेगा।

सिंह राशि
आज का दिन आपके लिए कोई सुखद समाचार लेकर आने वाला है। बहुत दिनों से आपके काम में जो रुकावट आ रही है वह आज दूर होने वाली है। व्यापार-व्यवसाय में बड़ी पार्टनरशिप बड़ी डील आपको किसी विशिष्ट व्यक्ति के माध्यम से मिल सकती है। परिवार में किसी धार्मिक कार्य का आयोजन होगा। परिवार के साथ कहीं बाहर घूमने जा सकते हैं।

कन्या राशि
आज का दिन आप आपने किसी विशिष्ट कार्य के लिए बाहर जा सकते हैं, यात्रा में सुखद अनुभूति होगी। किसी पुराने मित्र से मिलना होगा। परिवार में पैतृक संपत्ति को लेकर आपको लाभ हो सकता है। व्यापार-व्यवसाय में कोई नया परिवर्तन करने का विचार मन में आ सकता है, जो आपके लिए लाभकारी होगा। परिवार के साथ आज का दिन अच्छा रहने वाला।

तुला राशि
आज का दिन आपके लिए संभल कर चलने की आवश्यकता है। कोई भी बड़ा रिस्क आज व्यापार में न उठाएं, नहीं तो बड़ी हानि का शिकार होना पड़ सकता है। व्यापार-व्यवसाय में किसी पर अत्यधिक निर्भर होना आपके लिए ठीक नहीं होगा। परिवार में आपसी मतभेद की स्थिति दिखाई पड़ेगी। परिवार के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित रहेंगे।

वृश्चिक राशि
आज का दिन आप कुछ परेशान रह सकते हैं, इसका एक कारण आपका स्वास्थ्य होगा। आप और आपका परिवार मौसमी बीमारियों की चपेट में आ सकता है, खानपान पर नियंत्रण रखें। व्यापार-व्यवसाय में बड़ा लेनदेन करने से पहले अच्छी तरह कागजी कार्रवाई देखकर ही कोई बड़ा कम करें, नहीं तो नुकसान होगा। परिवार में मान-सम्मान में कमी आएगी। परिवार के साथ स्थान परिवर्तन के योग बन रहे हैं।

धनु राशि
आज आप किसी नए कार्य की शुरुआत के लिए कहीं से आर्थिक मदद प्राप्त करने के लिए जा सकते हैं। किसी मित्र या संबंधी से आपको बड़ी मदद मिल सकती है। व्यापार-व्यवसाय में लाभ के योग बनेंगे। परिवार में चल रहे हैं आपसी मतभेद दूर होंगे, परिवार में कोई नया मेहमान आ सकता है।

मकर राशि
आज का दिन आपको कोई सुखद समाचार प्राप्त होगा। व्यापार-व्यवसाय में बड़े लाभ के योग बन रहे हैं। आप कोई नया काम शुरू करने के लिए प्रॉपर्टी आदि का लेनदेन कर सकते हैं। शेयर मार्केट में बड़ा निवेश करना लाभकारी होगा। परिवार में मांगलिक कार्य के योग बनेंगे। परिवार के स्वास्थ्य में सुधार होगा। वाहन आदि खरीदने के लिए आज आपका मन बन सकता है।

कुंभ राशि
आज का दिन आपके लिए वाहन आदि के प्रयोग में सावधानी रखने का है। वाणी पर संयम रखें, वाद-विवाद से दूर रहें। पैतृक संपत्ति को लेकर आपसी विवाद की स्थिति बन सकती है। पार्टनर से मतभेद बढ़ेंगे, व्यापार-व्यवसाय में आज बड़ा निवेश करना आपके लिए हानिकारक होगा। किसी अपरिचित व्यक्ति को बड़ी धनराशि उधार के रूप में न दें।

मीन राशि
आज आप किसी कार्य के लिए बाहर की यात्रा पर जा सकते हैं। आपकी यात्रा सुखद रहेगी, आप किसी नए काम का विचार बना रहे हैं। उस कार्य में थोड़ा विलंब हो सकता है, लेकिन सफलता आपको मिलेगी। व्यापार-व्यवसाय में परिवर्तन के योग हैं। पार्टनर से मतभेद दूर करने का प्रयास करें।


 

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!