Edited By Chandra Prakash, Updated: 07 Aug, 2024 02:40 PM
लवाण थाना इलाके में गो तस्करी का एक ऐसा मामला सामने आया है । जहां पुलिस भी इस तरह से गो तस्करी का ये नया फार्मूला देख कर चौक गई । दरअसल लवाण थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ गो तस्कर एक एंबुलेंस में गायों को भरकर तस्करी के लिए ले जा रहे हैं ।...
दौसा, 7 अगस्त 2024 । लवाण थाना इलाके में गो तस्करी का एक ऐसा मामला सामने आया है । जहां पुलिस भी इस तरह से गो तस्करी का ये नया फार्मूला देख कर चौक गई । दरअसल लवाण थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ गो तस्कर एक एंबुलेंस में गायों को भरकर तस्करी के लिए ले जा रहे हैं । जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कारर्वाई शुरू करते हुए गो तस्करों का पीछा किया । लेकिन गो तस्कर अंधेरा होने की वजह से एंबुलेंस को मौके से फरार होने में कामयाब हो गए ।
अब एंबुलेंस से कर रहे हैं गो तस्कर गायों की तस्करी
आपको बता दें कि दौसा में गो तस्करों ने अब तस्करी का एक और नया फार्मूला ईजाद किया है, अबकी बार वह किसी लग्जरी गाड़ी में तस्करी के लिए नहीं, बल्कि एंबुलेंस में गायों को तस्करी के लिए ले जाने का मामला सामने आया है । ऐसे में हालांकि पुलिस ने गो तस्करों का पीछा भी किया, लेकिन गो तस्कर भागने में सफल हो गए ।
अंधेरे का फायदा उठाकर गो तस्कर गाड़ी छोड़ मौके से फरार
लिहाजा लवाण थाना अधिकारी गोपाल शर्मा ने बताया कि दौसा कंट्रोल रूम से बीती रात सूचना मिली थी, कि कुछ गो तस्कर तस्करी करने के लिए गायों को एंबुलेंस में बिठाकर ले जा रहे हैं । जिसके चलते तुरंत प्रभाव से थाना अधिकारी अपनी टीम को लेकर रवाना हुए और बनियाना मटवास गावं की रोड के पास पुलिस को खुद का पीछा करते देखकर अंधेरे और बरसात का फायदा उठाते हुए गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गए ।
गाड़ी में तमंचा, पशु बांधने की रस्सी और नीली बत्ती बरामद
उन्होंने बताया कि गो तस्करों के फरार होने के बाद जब गाड़ी की तलाशी ली गई । तो गाड़ी में एक तमंचा कुछ पशुओं को बांधने वाले रस्सी के साथ एक और नीली बत्ती इस एंबुलेंस में मिली है । हालांकि तमंचे के अंदर गोली होना नहीं पाया गया । लेकिन नीली बत्ती मिलने के कारण अंदेशा तो यह भी लगाया जा रहा है कि यह लोग गो तस्करी के साथ किसी नए वाहन चोरी की फिराक में भी थे । साथ ही जिस वाहन को गो तस्करी में काम लिया जा रहा था, हो सकता है यह वाहन भी चोरी का हो ।