इन मुद्दों को लेकर कांग्रेसियों ने अजमेर जिला कलेक्ट्रेट का किया घेराव ?

Edited By Chandra Prakash, Updated: 02 Aug, 2024 06:27 PM

congressmen gheraoed ajmer district collectorate over these issues

बिजली कटौती फ्यूल सरचार्ज व फिक्स चार्ज में बढ़ोतरी, पेयजल की समस्या और बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर शुक्रवार को शहर कांग्रेस अध्यक्ष विजय जैन के नेतृत्व में जिला कलेक्ट्रेट का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान शहर अध्यक्ष विजय जैन ने...

अजमेर, 2 अगस्त 2024 ।  बिजली कटौती फ्यूल सरचार्ज व फिक्स चार्ज में बढ़ोतरी, पेयजल की समस्या और  बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर शुक्रवार को शहर कांग्रेस अध्यक्ष विजय जैन के नेतृत्व में जिला कलेक्ट्रेट का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया गया।  इस दौरान शहर अध्यक्ष विजय जैन ने बताया कि अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से समस्त कांग्रेसजन सुबह 11 बजे ज्योतिबा फुले सर्किल पर एकत्रित हुए, जहां से राज्य सरकार की जन विरोधी नीतियों के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन करते हुए जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

जैन ने बताया ने बताया कि राजस्थान प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार के सत्ता में आने के पश्चात प्रदेश की आम जनता को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने में विफल रही है । राज्य में भीषण गर्मी के बावजूद सरकार द्वारा बिजली की आपूर्ति बाधित रही है, अघोषित रूप से बिजली कटौती की जा रही है । जिस कारण प्रदेशवासियों को कष्ट का सामना करना पड़ रहा है और अब राजस्थान की भाजपा सरकार ने बिजली के बिलों में फ्यूल सरचार्ज के बाद फिक्स चार्ज की दर को बढ़ाकर आम जनता पर आर्थिक बोझ डालने का जनविरोधी  निर्णय लिया है । प्रदेश में अनेक क्षेत्रों में पेयजल संकट के बावजूद पानी की आपूर्ति करने में सरकार असफल रही है । प्रदेश में कानून व्यवस्था पूर्णतः चौपट हो गई है, राजधानी सहित पूरे प्रदेश में महिलाओं के साथ दुष्कर्म, हत्या लूट,अपहरण,चेन स्नैचिंग जैसे गंभीर अपराध प्रदेश को शर्मसार कर रहे हैं । ऐसे में आम आदमी अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित है ।
 
विरोध प्रदर्शन में पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ आज प्रदेशव्यापी आंदोलन के तहत अजमेर शहर कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए और इस दौरान कांग्रेस नेताओं के साथ जिला कलेक्टर डॉ. भारती दीक्षित को ज्ञापन दिया। इस दौरान पूर्व आरटीडीसी धर्मेंद्र राठौड़, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. राजकुमार जयपाल, शहर अध्यक्ष विजय जैन, श्याम प्रजापति, अंकुर त्यागी, पवन ओड, निर्मल बेरवाल,  शैलेंद्र अग्रवाल, वाहिद मोहम्मद फखरे मोइन, कुलदीप कपूर, नोरत गुजर, गुलाम मुस्तफा सर्वेश पारीक, देशराज मेहरा, हेमंत जोधा, आरिफ खान महेंद्र कटारिया, विकास चौहान, नरेश सोलीवाल, युनुस शेख, महेंद्र जोधा, भंवर सिंह राठौड़, शमसुद्दीन, निर्मल पारीक, चंद्रशेखर बालोटिया, ओमप्रकाश गुजर, हुमायूं खान, आरिफ, वसीम आदि मौजूद रहे।

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!