बिजली-पेयजल संकट पर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, शहर में रैली निकाल फोड़ी मटकियां

Edited By Chandra Prakash, Updated: 01 Aug, 2024 05:33 PM

congress protests against electricity and drinking water crisis

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जैसलमेर जिला कांग्रेस कमेटी ने गुरुवार को जिले में बिजली और पानी की आपूर्ति के संकट को लेकर जिला स्तर पर विरोध प्रदर्शन किया गया । बिजली-पानी के संकट, बिजली की दरों में की गई बेतहाशा वृद्धि एवं बिगड़ती...

जैसलमेर, 1 अगस्त 2024 । राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जैसलमेर जिला कांग्रेस कमेटी ने गुरुवार को जिले में बिजली और पानी की आपूर्ति के संकट को लेकर जिला स्तर पर विरोध प्रदर्शन किया गया । बिजली-पानी के संकट, बिजली की दरों में की गई बेतहाशा वृद्धि एवं बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर गुरुवार सुबह 10 बजे स्थानीय गोपा चौक से मुख्य बाजार होते हुए कलेक्टर कार्यालय तक एक जुलूस निकाल कर रैली के साथ विरोध प्रदर्शन किया। कलेक्ट्रेट पहुंचने पर महिला कार्यकर्ताओं ने मटकियां फोड़कर व भजनलाल सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया।
 PunjabKesari

इस दौरान सभी कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट परिसर में घुसने का प्रयास किया, मगर वहां पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उन्हें गेट पर ही रोक दिया। उसके बाद प्रतिनिधि मंडल ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

PunjabKesari

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उम्मेद सिंह तंवर ने बताया कि प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा बिजली की दरों में बढ़ोतरी किए जाने के आदेश से प्रदेश की आम गरीब जनता पर भार बढ़ाया जा रहा है । पिछले चार माह से बिजली की अघोषित कटौती से आमजन का बुरा हाल है, उस पर पीने का पानी भी समय पर नहीं दे रहे हैं, एक दिन छोड़कर एक दिन पानी आना चाहिए, लेकिन 7-8 दिन से पानी आ रहा है वह भी अपर्याप्त और दुषित । ऐसे में बिजली एवं पेयजल की समस्या से त्रस्त सभी जिले वासियों से इस धरना प्रदर्शन में भाग लेकर गहरी नींद में सो रही प्रदेश की सरकार को जगाने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने बताया कि अधिकारियों ने हमें दो दिन में समाधान का आश्वासन दिया है। अगर 2 दिन बाद भी बिजली व पानी की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा । 
 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!