Edited By Chandra Prakash, Updated: 01 Aug, 2024 05:33 PM
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जैसलमेर जिला कांग्रेस कमेटी ने गुरुवार को जिले में बिजली और पानी की आपूर्ति के संकट को लेकर जिला स्तर पर विरोध प्रदर्शन किया गया । बिजली-पानी के संकट, बिजली की दरों में की गई बेतहाशा वृद्धि एवं बिगड़ती...
जैसलमेर, 1 अगस्त 2024 । राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जैसलमेर जिला कांग्रेस कमेटी ने गुरुवार को जिले में बिजली और पानी की आपूर्ति के संकट को लेकर जिला स्तर पर विरोध प्रदर्शन किया गया । बिजली-पानी के संकट, बिजली की दरों में की गई बेतहाशा वृद्धि एवं बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर गुरुवार सुबह 10 बजे स्थानीय गोपा चौक से मुख्य बाजार होते हुए कलेक्टर कार्यालय तक एक जुलूस निकाल कर रैली के साथ विरोध प्रदर्शन किया। कलेक्ट्रेट पहुंचने पर महिला कार्यकर्ताओं ने मटकियां फोड़कर व भजनलाल सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया।
इस दौरान सभी कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट परिसर में घुसने का प्रयास किया, मगर वहां पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उन्हें गेट पर ही रोक दिया। उसके बाद प्रतिनिधि मंडल ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उम्मेद सिंह तंवर ने बताया कि प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा बिजली की दरों में बढ़ोतरी किए जाने के आदेश से प्रदेश की आम गरीब जनता पर भार बढ़ाया जा रहा है । पिछले चार माह से बिजली की अघोषित कटौती से आमजन का बुरा हाल है, उस पर पीने का पानी भी समय पर नहीं दे रहे हैं, एक दिन छोड़कर एक दिन पानी आना चाहिए, लेकिन 7-8 दिन से पानी आ रहा है वह भी अपर्याप्त और दुषित । ऐसे में बिजली एवं पेयजल की समस्या से त्रस्त सभी जिले वासियों से इस धरना प्रदर्शन में भाग लेकर गहरी नींद में सो रही प्रदेश की सरकार को जगाने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने बताया कि अधिकारियों ने हमें दो दिन में समाधान का आश्वासन दिया है। अगर 2 दिन बाद भी बिजली व पानी की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा ।