Edited By Ishika Jain, Updated: 19 Apr, 2025 05:29 PM

बाड़मेर-जैसलमेर के सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने जोधपुर सांसद व जैसलमेर जिला कलेक्टर के ऊपर गम्भीर आरोप लगाते हुए केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान को एक पत्र लिखा है।
बाड़मेर-जैसलमेर के सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने जोधपुर सांसद व जैसलमेर जिला कलेक्टर के ऊपर गम्भीर आरोप लगाते हुए केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान को एक पत्र लिखा है। दरअसल जैसलमेर में दिशा समिति की अहम बैठक का आयोजन किया गया था। जैसलमेर बाड़मेर सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल उस समिति के जैसलमेर के सह अध्यक्ष है। चूंकि वो अन्य सरकारी काम मे व्यस्त होने के कारण 19 अप्रेल को बैठक में शामिल नही हो सकते थे, इसलिए इसकी सूचना उन्होंने कलेक्टर व जिला परिषद की सीईओ को लिखित में दे दी थी। उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा कि जैसलमेर जिले की दिशा समिति की बैठक को लेकर जोधपुर सांसद व केन्द्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत द्वारा मीडिया के समक्ष यह बयान दिया गया कि मेरे द्वारा पहले क्यों नहीं बताया गया कि बैठक की तारीख में बदलाव हो।
इसे लेकर उम्मेदाराम बेनीवाल ने कहा कि मैं आपको बताना चाहता हूं कि सदस्य सचिव के नाते कलेक्टर ने मुझे बैठक की सूचना दी, मैंने मेरी रेलवे सम्बन्धी संसदीय स्थाई समिति के अध्ययन दौरे की सूचना जिला कलक्टर को दे दी और जैसलमेर जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने 15 अप्रैल 2025 को आपको इस समिति के अध्यक्ष होने के नाते यह यह सूचना भी लिखित में दे दी, ऐसे में क्या आपकी नैतिकता नहीं बनती थी कि ऐसी महत्वपूर्ण बैठक में सह अध्यक्ष की बात की तरफ भी गौर किया जाए। उम्मेदाराम बेनीवाल ने आगे कहा कि जिला परिषद सरकारी तंत्र का हिस्सा है, जिला परिषद ने आपको लिखित में अवगत करवा दिया फिर आप मीडिया के समक्ष झूठ क्यों बोल रहे हो कि मुझे बताया नहीं गया, आपकी जानकारी के लिए यह पत्र भी साझा कर रहा हूं, मंत्री जी आप केवल शब्दों से मीठा बोलकर लोगों को गुमराह तो कर सकते हो लेकिन इस पत्र को लेकर अब यह मत कह देना कि मुझे यह पत्र मिला ही नहीं था। बहरहाल जैसलमेर के सांसद व समिति के सह अध्यक्ष की गैर मौजूदगी में जिला प्रशासन व जोधपुर सांसद व केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत क्या निर्णय लेंगे लेकिन सांसद के इस बयान ने बैठक को लेकर बाजार में चर्चाएं गर्म कर दी है।