OPS और संविधान पर कांग्रेस राजनीति कर रही है- केंद्रीय मत्री मनोहर लाल खट्टर

Edited By Chandra Prakash, Updated: 28 Jul, 2024 09:10 PM

congress is doing politics on ops and constitution khattar

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रेसवार्ता आयोजित की । इस दौरान उन्होंने केंद्र के बजट को गिनाया । उन्होंने कांग्रेस पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा, कांग्रेस समाज को जातियों के आधार पर बांटती है, लेकिन पीएम मोदी कहते हैं कि हमारे लिए गरीब, युवा,...

जयपुर, 28 जुलाई 2024 । केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रेसवार्ता आयोजित की । इस दौरान उन्होंने केंद्र के बजट को गिनाया । उन्होंने कांग्रेस पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा, कांग्रेस समाज को जातियों के आधार पर बांटती है, लेकिन पीएम मोदी कहते हैं कि हमारे लिए गरीब, युवा, किसान और महिलाएं हैं । हमने जिस प्रदेश की जैसे आवश्यकता है उसके अनुसार प्रत्येक क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित किया है । राजस्थान में मुख्य फोकस क्षेत्र बुनियादी ढांचे  उद्योग, रोजगार और ऊर्जा पर है । 

यमुना जल समझौते को लेकर दिया ये बड़ा बयान
केंद्रीय मंत्री खट्टर ने कहा कि OPS और संविधान पर कांग्रेस राजनीति कर रही है । साथ ही यमुना जल समझौते को लेकर दिया बड़ा बयान देते हुए खट्टर ने दावा किया कि हरियाणा में आगामी दिनों में होने वाले चुनाव में भाजपा सरकार बनाएगी । यमुना जल समझौते के सवाल पर उन्होंने कहा कि 24 हजार क्यूसेक पानी के अलावा जो अतिरिक्त पानी होगा, वह पानी अन्य राज्यों को सप्लाई किया जाएगा । बारिश में जो अतिरिक्त पानी आता है, उसे राजस्थान में स्टोर करके यहां काम में लिया जा सकेगा । साथ ही एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन स्कीम (ओपीएस) को लेकर कांग्रेस राजनीति कर रही है । उन्होंने संविधान को लेकर भी कांग्रेस पर भ्रम फैलाने का आरोप लगाया और कहा कि जब देश में आपातकाल लागू किया गया था, तो क्या वह संविधान के अनुरूप था । 
 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!