कोचिंग छात्रों के सुसाइड मामले पर टीकाराम जूली में जताई चिंता |

Edited By Rahul yadav, Updated: 24 Jan, 2025 06:15 PM

concern expressed by tikaram julie over the suicide case of coaching students

राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने प्रदेश में कोचिंग छात्रों द्वारा आए दिन की जा रही आत्महत्याओं को हृदयविदारक घटना बताते हुए गहरा दुःख व्यक्त किया है। जूली ने बताया कि प्रदेश में अब तक 87 विद्यार्थियों द्वारा आत्महत्या किया जाना...

जयपुर। राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने प्रदेश में कोचिंग छात्रों द्वारा आए दिन की जा रही आत्महत्याओं को हृदयविदारक घटना बताते हुए गहरा दुःख व्यक्त किया है। जूली ने बताया कि प्रदेश में अब तक 87 विद्यार्थियों द्वारा आत्महत्या किया जाना बहुत गंभीर और संवेदनशील विषय है। 
प्रतिपक्ष के नेता टीकाराम जूली ने इस संबंध में गम्भीर  चिंतन कर समाधान निकालने हेतु मा . राज्यपाल और मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर सर्वदलीय राज्यपाल महोदय और मुख्यमंत्री जी को पत्र लिखकर सर्वदलीय  बैठक बुलाने की मांग की है।
जूली ने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है कि शिक्षा मंत्री इन घटनाओं को गंभीरता से लेने के बजाय "लव अफेयर के कारण हुई घटना" जैसे बेहूदा बयान दे रहे हैं। शिक्षा मंत्री होने के नाते उनकी नैतिक जिम्मेदारी है कि राज्य में शिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यार्थियों को ऐसा माहौल मिले जिससे उन्हें अवसाद न हो। प्रतिपक्ष के नेता जूली ने कहा कि यदि इस गंभीर समस्या का समय रहते समाधान नहीं निकाला गया तो यह विकराल रूप ले सकती है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2024 में 17 बच्चों ने आत्महत्या की है और पिछले एक महीने में 6 विद्यार्थियों द्वारा मौत को गले लगाना अत्यंत चिंताजनक और स्तब्ध कर देने वाला है। 
जूली ने कहा कि पिछली 22 तारीख को तो एक दिन में 2 बच्चों की आत्महत्या की घटना ने झकझोर कर रख दिया, इससे यह समझा जा सकता है कि इन विद्यार्थियों के परिजनों पर क्या बीतती होगी।

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!