जैसलमेर में जीएसटी काउंसिल बैठक में हिस्सा लेने के बाद जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर ये कह दिया

Edited By Chandra Prakash, Updated: 22 Dec, 2024 03:10 PM

cm omar abdullah took part in the gst council meeting in jaisalmer

जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला जैसलमेर में जीएसटी काउंसिल बैठक में हिस्सा लेकर जोधपुर पहुंचे। यहां पर उन्होने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि वन नेशन वन इलेक्शन अभी संसद के सामने है और इस पर बहस होनी है, फिर किसी नतीजे पर आए उसके बाद कुछ...

 

जोधपुर, 22 दिसंबर 2024 । जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला जैसलमेर में जीएसटी काउंसिल बैठक में हिस्सा लेकर जोधपुर पहुंचे। यहां पर उन्होने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि वन नेशन वन इलेक्शन अभी संसद के सामने है और इस पर बहस होनी है, फिर किसी नतीजे पर आए उसके बाद कुछ विधानसभाओं, राज्यों में भी इसको पास करना होगा। हमें नहीं लगता इससे किसी को कोई फायदा होगा। बहस होने दिजिए फिर देखते है किसको फायदा होगा। 

इसके आगे उन्होने कहा कि जम्मू कश्मीर एवं लोकसभा के चुनाव अगर साथ होते है तो जम्मू कश्मीर के मुद्दे इतने अलग नहीं है। हालांकि जम्मू कश्मीर की कुछ अलग परेशानियां है, कुछ मुद्दे तो जरूर सांझे है जो ये किया जा रहा है हमें डर है कि वन नेशन वन इलेक्शन से क्षेत्रीय पार्टियों को कमजोर करने की साजिश है। लेकिन मै फिर कहूंगा कि संसद पर बहस होने दिजिए और नतीजे आने दिजिए फिर देखते है।
 
जैसलमेर में जीएसटी काउंसिल की बैठक में हिस्सा लेने के बाद उन्होने कहा कि इस काउंसिल बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय हुए साथ ही प्री बजट को लेकर भी मंथन किया गया। हमने हमारे मुद्दे वित्त मंत्री के सामने रखे है। वित्त मंत्री इस पर अमल करे और लागू करे। 

जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला जैसलमेर में आयोजित जीएसटी काउंसिल की बैठक में हिस्सा लेने के लिए 20 दिसम्बर को जोधपुर पहुंचे थे, जोधपुर एयरपोर्ट पर दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्री के उलट नजारा देखने को मिला । वे एयरपोर्ट से अपना सूटकेस खुद उठाकर बाहर निकले व खुद से ही अपनी गाड़ी में रखा और इस दौरान सुरक्षाकर्मियों ने उनके सूटकेस को लेने का आग्रह किया, लेकिन उन्होने मना कर दिया इसके साथ ही उन्होने खुद ही अपनी गाड़ी को ड्राइव किया और सर्किट हाउस पहुंचे। इसके बाद वे सर्किट हाउस से जैसलमेर के लिए रवाना हुए, इस दौरान तीन घंटे की ड्राइव भी स्वयं की। इस दौरान राजस्थान के सुरक्षाकर्मी भी ये नजारा देखते रह गए। पहले कभी किसी मुख्यमंत्री को खुद से ड्राइव करते हुए नहीं देखा गया है। 

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला जैसलमेर में रहे । उस दौरान भी उन्होने पर्यटक स्थलों का भ्रमण करते हुए खुद ही गाड़ी को ड्राइव किया और फिर वापस बैठक खत्म होने के बाद जैसलमेर से जोधपुर तीन घंटे की लंबी ड्राइव के बाद खुद ही गाड़ी को लेकर आए। उनकी गाड़ी भी खास है वे अपनी निजी गाड़ी लेकर राजस्थान पहुंचे थे, डिफेंडर गाडी ये कई मायनों में खास है, यह एक बुलेट प्रुफ फोर बाई फोर टॉप वर्जन की गाड़ी है, जिसकी कीमत तीन करोड़ रुपए से ज्यादा है, यह हर परिस्थिति की अनुकूल है।
 
जब उनसे स्वयं गाड़ी चलाने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होने कहा कि इसमें कुछ अलग नहीं है पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी खुद गाड़ी ड्राइव करते थे और मुझे भी बचपन से गाड़ी चलाने का शौक है।

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!