Edited By Chandra Prakash, Updated: 18 May, 2025 10:58 AM

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का एक सादगी भरा और जनता से जुड़ाव दिखाने वाला अंदाज़ शनिवार देर शाम देखने को मिला, जब वे जयपुर जाते समय जयपुर रोड पर एक चाय स्टॉल पर रुके और आमजन की तरह कुल्लड़ चाय का स्वाद लिया।
बीकानेर, 16 मई 2025 । राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का एक सादगी भरा और जनता से जुड़ाव दिखाने वाला अंदाज़ शनिवार देर शाम देखने को मिला, जब वे जयपुर जाते समय जयपुर रोड पर एक चाय स्टॉल पर रुके और आमजन की तरह कुल्लड़ चाय का स्वाद लिया।
इस दौरान उनके साथ केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, खाजूवाला विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल, और कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने सड़क किनारे बैठकर स्थानीय चाय विक्रेता की कुल्लड़ में बनी चाय का लुत्फ उठाया और उसकी सराहना की।
सादगी का संदेश
मुख्यमंत्री का यह सादगीपूर्ण अंदाज़ न सिर्फ लोगों को भाया बल्कि उन्होंने खुद भी इसे एक प्रेरक अनुभव बताया। उन्होंने कहा कि “जनता के बीच रहना ही असली जनसेवा है।” स्थानीय लोगों से बातचीत करते हुए उन्होंने जनभावनाओं को समझने का प्रयास किया।

बेटियों को दिया आशीर्वाद और चॉकलेट
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने वहां मौजूद छोटी बच्चियों से बातचीत की, उन्हें पढ़ाई पर ध्यान देने की सीख दी और चॉकलेट भेंट कर आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा कि "बेटियां सिर्फ परिवार नहीं, समाज और देश की भी रीढ़ हैं, उन्हें पढ़ाना और सशक्त बनाना हम सबकी जिम्मेदारी है।"